जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनाई जाएगी योजना : राजदीप

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी हलके के पूर्व विधायक एवं हाउसिग बोर्ड हरियाणा के चे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 08:20 PM (IST)
जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनाई जाएगी योजना : राजदीप
जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनाई जाएगी योजना : राजदीप

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी हलके के पूर्व विधायक एवं हाउसिग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी हलके के विभिन्न गांवों में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजना बनाई जा रही है। जिससे हर वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। राजदीप फौगाट ने वीरवार को सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गांव बिगोवा व अचीना में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए यह बात कही। चेयरमैन फौगाट ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों को अतिरिक्त मोटर और पाइप लाइन लगाने के लिए कहा ताकि बरसाती पानी जल्द निकाला जा सके। राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी हलके के गांव सांतौर, सरूपगढ़, निमली, इमलोटा, बिगोवा, मोरवाला, अचीना, समसपुर, घिकाड़ा, साहुवास, रावलधी, खातीवास, समसपुर, बिरहीं, पांडवान इत्यादि में हर वर्ष बरसात के समय में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। जिससे इन क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ फसल भी खराब हो जाती है और किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होता है। जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा कर योजना बनाई गई है। जिससे आगामी समय में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामनिवास मिर्च, कश्मीर जाखड़, देवेंद्र बिगोवा, नरेश बिगोवा, राजीव, सन्नी, डा. ओमप्रकाश, बाबूलाल यादव, विकास बीडीसी, रंगराव अचीना व संदीप जांगड़ा भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी