गांव खातीवास में बहुउद्देश्यीय मेगा शिविर आयोजित, कोरोना वैक्सीन लगाई, कृषि, पशुपालन योजनाओं की जानकारियां दी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त अमरजीत सिंह मान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 09:55 AM (IST)
गांव खातीवास में बहुउद्देश्यीय मेगा शिविर आयोजित, कोरोना वैक्सीन लगाई, कृषि, पशुपालन योजनाओं की जानकारियां दी
गांव खातीवास में बहुउद्देश्यीय मेगा शिविर आयोजित, कोरोना वैक्सीन लगाई, कृषि, पशुपालन योजनाओं की जानकारियां दी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त अमरजीत सिंह मान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से गांव खातीवास में शनिवार को एक बहुउद्देश्यीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई और कृषि, पशुपालन, बागवानी इत्यादि की ग्रामीणों को लाभदायक जानकारियां दी गई। गांव खातीवास की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आज प्रशासन की ओर से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. टीकाराम तथा उनकी टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की तथा मरीजों को दवाइयां वितरित की। डा. चंचल तोमर ने बताया कि अभी महामारी का दौर गया नहीं है। इसलिए गांववासी मास्क पहनकर रहें तथा दो गज की दूरी का पालन करें। अठारह वर्ष से अधिक आयु के सभी गांववासी समय वैक्सीन अवश्य लगवा लें। कैंप में 216 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 171 को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार देने की सलाह दी। शिविर में ओआरएस घोल व जिक की गोलियां बांटी गई। इसके अलावा कुछ मरीजों के कोविड के नमूने भी लिए गए। शिविर में पूजा, शांतिदेवी, प्रीति, राममूर्ति, दिनेश, हरिओम व मनीष ने अपनी सेवाएं दीं। मेरा पानी, मेरी विरासत योजना की जानकारियां दी

गांव खातीवास की चौपाल में खंड कृषि अधिकारी हरबंस सिंह ने ग्रामीणों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना में अब 15 जुलाई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। जो किसान पिछले साल खरीफ सीजन में बाजरा की बुआई कर चुके हैं, वे इस बार बाजरा की बजाय मूंग, अरहर, तिलहन की बुआई करेंगे तो उनको चार हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों ने पिछले सीजन में धान की रोपाई की थी, वे इस दफा कपास, ग्वार की बीजाई करते हैं तो उनको सात हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उनके साथ सुपरवाइजर राजीव एवं सुनील ज्याणी मौजूद रहे। पशुओं में बांझपन का होगा उपचार

पशुपालन विभाग के एसडीओ डा. तुलसीराम ने गांव की चौपाल में आयोजित किए इस शिविर में ग्रामीणों को बताया कि पशुओं को बांझपन की शिकायत हो तो उसका उपचार नजदीकी पशु अस्पताल में करवाना चाहिए। इस बीमारी का दवाईयों और कृत्रिम गर्भाधान से इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड की योजना का लाभ उठाते हुए 1.60 लाख से तीन लाख रूपये तक का लोन आसान किश्तों पर लिया जा सकता है। उन्होंने पशुओं के पेट के कीड़ों का इलाज बताते हुए दवाईयां वितरित की और डेयरी स्कीम के बारे में बताया। उनके साथ पशु चिकित्सक डा. गरिमा चौधरी व डा. जितेंद्र उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामकुमार, राजेंद्र नंबरदार, रामनिवास, विजय, लक्ष्मण, आजाद सिंह, मा. कमल सिंह, मनीता कुमारी, सुनील, हरबीर फौगाट, धर्मबीर, संतोष, ओमप्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी