नाइट डोमिनेशन में जांचे 904 वाहन, 58 के किए चालान

दादरी जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:44 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:44 AM (IST)
नाइट डोमिनेशन में जांचे 904 वाहन, 58 के किए चालान
नाइट डोमिनेशन में जांचे 904 वाहन, 58 के किए चालान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार देर रात नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 904 वाहनों की जांच की गई। साथ ही पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ ने एक उद्घोषित आरोपित को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार अलसुबह चार बजे तक स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान दादरी जिले की करीब 80 फीसद पुलिस फोर्स नाकेबंदी में मौजूद रही। प्रत्येक थाना के क्षेत्र अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज, थानों व चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकेबंदी में रहे। नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों की गहनता से जांच की गई। जिले में तैनात सभी राइडर, पीसीआर ने भी प्रभावी रूप से गश्त की। महिला पुलिस द्वारा भी गश्त व नाकाबंदी में उपस्थिति दर्ज करवाई गई।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तथा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए इस प्रकार के अभियान समय-समय पर चलाए जा रहे हैं। 253 सार्वजनिक स्थानों की जांच की

दादरी जिला पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से चलाए गए नाइट डोमिनेशन में काफी सफलताएं भी मिली हैं। इस दौरान जिले में 24 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की तथा 253 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंघना करने पर 58 वाहनों के चालान तथा एक वाहन को इंपाउंड किया गया। नाइट डोमिनेशन के दौरान 30 लोगों के पर्चे अजनबी काटे गए। इस दौरान मास्क न लगाने पर 15 लोगों के चालान काट कर उनसे 7500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते तीन काबू

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान बाढड़ा थाना के अंतर्गत अटेला कलां चौकी पुलिस ने गांव अटेला निवासी नसीब को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए काबू किया। इसी प्रकार से बाढड़ा थाना में तैनात प्रधान सिपाही प्रदीप कुमार ने बाढड़ा निवासी मांगेराम व हंसराज को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए काबू किया है। उक्त लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दादरी सिटी थाना पुलिस ने कबीर नगर में धर्मशाला चौक के समीप से एक युवक को सट्टा लगवाते हुए काबू किया है। आरोपित की पहचान कबीर नगर निवासी मोनू के रूप में हुई है। इसी प्रकार से दादरी सदर थाना पुलिस ने गांव छपार निवासी भान को गांव में ही सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों के पास से पुलिस को नकदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक उद्घोषित आरोपित गिरफ्तार

नाइट डोमिनेशन के दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही रणबीर सिंह ने चिड़िया मोड़ के समीप से एक उद्घोषित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव कुतकपूर निवासी अरसद के रूप में हुई है। आरोपित को वर्ष 2014 के एक मामले में न्यायालय द्वारा बीती चार जनवरी को उद्घोषित आरोपित घोषित किया था। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दादरी सीआइए स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही धर्मेंद्र ने दादरी के रोहतक रोड फाटक के समीप से एक युवक को 32 बोर की अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दादरी की चंपापुरी कालोनी निवासी विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी