पशुपालन के लिए अनुसूचित वर्ग को मिल रहा 90 फीसद तक अनुदान : डा. महासिंह

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार अनुसूचित वर्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:39 PM (IST)
पशुपालन के लिए अनुसूचित वर्ग को मिल रहा 90 फीसद तक अनुदान : डा. महासिंह
पशुपालन के लिए अनुसूचित वर्ग को मिल रहा 90 फीसद तक अनुदान : डा. महासिंह

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार अनुसूचित वर्ग के पशुपालकों को 90 फीसद तक अनुदान दे रही है। पशुपालन को अपनाकर युवा अपनी बेरोजगारी को स्वरोजगार में परिवर्तित कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एसेड स्कीम के अंतर्गत गांव सौंफ में आयोजित कैंप को संबोधित करते हुए डा. महासिंह ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग के पशुपालकों के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। मिनी डेयरी दो तीन भैंसों के पालन से शुरू की जा सकती है। इस पर एससी वर्ग को 50 फीसद अनुदान मिलता है। इसी स्कीम में सामान्य वर्ग को 25 फीसद सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि भेड़ पालन, बकरी पालन व सूअर पालन पर अनुसूचित वर्ग के पात्र को 90 फीसद सब्सिडी मिलती है। इन स्कीमों के आवेदन आनलाइन सरल पोर्टल पर किसी सीएससी सेंटर से किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा गाय, साहीवाली नस्ल, मुर्राह नस्ल की भैंसों के लिए ये प्रतियोगिता करवाई जाती है। गाय को दस से बीस हजार तक और भैंस को 15 से 25 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाता है। कैंप में पशुओं की बरसात के मौसम में देखभाल, मुंह खुर, गलघोंटू, भेड़ बकरी में इटीवी रोग इत्यादि के उपचार के बारे में बताया गया। इस मौके पर सुरेंद्र, प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी