लोहारू लगे दिव्यांग जांच शिविर में 90 ने उठाया लाभ

संवाद सहयोगी लोहारू उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष जयवीर सिंह आर्य व एसडीएम ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 09:52 AM (IST)
लोहारू लगे दिव्यांग जांच शिविर में 90 ने उठाया लाभ
लोहारू लगे दिव्यांग जांच शिविर में 90 ने उठाया लाभ

संवाद सहयोगी, लोहारू : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष जयवीर सिंह आर्य व एसडीएम जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में वीरवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व रेडक्रॉस सोसायटी, पुनर्वास केंद्र एवं अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एलिम्को नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित किए गए इस शिविर में क्षेत्र के 90 से अधिक दिव्यांग जन ने भाग लिया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मनोरंजन शर्मा ने बताया कि जिले के चार खंडों में ये जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे दिव्यांगज समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। इन जांच शिविरों में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मुहैया करवाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश जो दिव्यांगजन आज यहां शिविर में नहीं आ सके, वे 12 फरवरी को जिला मुख्यालय पर रेडक्रॉस भवन, चिड़ियाघर रोड, भिवानी में आयोजित किए जाने वाले अंतिम सहायक उपकरण जांच शिविर में अपनी जांच करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत करीब 70 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देने के लिए सही पाया गया। दिव्यांग जनों को सहायक उपकरणों में तिपहिया साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, वैशाखी, चलने की छड़ी, बनावटी हाथ-पैर आदि उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। इस अवसर पर एलिम्को नई दिल्ली के विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार दास, डा. विनीत कुमार, डा. तरुण कुलश्रेष्ठ, उप अधीक्षक जय भगवान सहित अनेक दिव्यांगजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी