पहाड़ी माता मंदिर में दो दान पात्रों से निकले 9 लाख 63 हजार 420 रुपये

क्षेत्र के गांव पहाड़ी में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी माता के मंदिर में आने वाले दान की सोमवार को नायब तहसीलदार अशोक कुमार की मौजूदगी में गिनती हुई। इसमें दो दान पात्रों में मिले 9 लाख 63 हजार 420 रुपये मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:15 AM (IST)
पहाड़ी माता मंदिर में दो दान पात्रों से निकले 9 लाख 63 हजार 420 रुपये
पहाड़ी माता मंदिर में दो दान पात्रों से निकले 9 लाख 63 हजार 420 रुपये

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : क्षेत्र के गांव पहाड़ी में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी माता के मंदिर में आने वाले दान की सोमवार को नायब तहसीलदार अशोक कुमार की मौजूदगी में गिनती हुई। इसमें दो दान पात्रों में मिले 9 लाख 63 हजार 420 रुपये मिले। ब्लॉक के आधा दर्जन पटवारियों और आधा दर्जन पुजारी व सिक्योरिटी गार्ड, तहसील का फील्ड स्टाफ सहित अन्य लोगों ने दानपात्र खोलकर करीब 8 घंटे में दान के रुपयों की गिनती की। गहनों की कीमत का आंकलन बाद में किया जाएगा।

सोमवार को प्रसिद्ध पहाड़ी माता मंदिर पहाड़ी के प्रांगण में नायब तहसीलदार अशोक कुमार की देखरेख में पहाड़ी माता मंदिर के दान पात्रों को खेलकर दान निकाला। मंदिर परिसर में नोटों की गिनती की गई। सुबह मंदिर परिसर में करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारी, नायब तहसीलदार, मंदिर के पुजारी आदि ने दान पात्र में रखा पैसों की गिनती की गई। दो दान पात्रों में से 9 लाख 63 हजार 420 रुपए निकाले। गिनती पर मौजूद नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी चंद्रभान शर्मा और मंदिर के पुजारी विशंभर, शमशेर, मोहनलाल, मंदिर के गार्ड सुरेश, रीडर वीरेंद्र आदि फील्ड स्टाफ की मौजूदगी में और वीडियोग्राफी की निगरानी में नोटों की गिनती हुई।

12 साल पहले ग्रामीणों का हुआ था विवाद :

गांव पहाड़ी में करीब 2009 में गांव के दो पक्षों में पहाड़ी माता मंदिर में आने वाले दान को लेकर विवाद हो गया था। इनमें से एक पक्ष दान को गांव में ही लगवाने के पक्ष में था, वहीं दूसरा पक्ष दान को सरकार के खजाने में डलवाने के पक्ष में था। इस कारण प्रशासन ने पहाड़ी माता मंदिर पर धारा 145 लगाते हुए अपने अधीन कर लिया गया था।

नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी माता मंदिर में रखे दान पात्रों को खोला गया है। दो धान पात्रों से 9 लाख 63 हजार 420 रुपए निकाले हैं। लोहारू पंजाब नेशनल बैंक में पहाड़ी माता एवं रिसीवर तहसीलदार लोहारू के खाते में जमा करवा दिया गया है। इन पैसों का लेन-देन तहसीलदार द्वारा किया जाता है। नोट संख्या रुपये

2000-- 40-- 80000

500-- 492-- 246000

200--186 -- 37200

100 -- 2537-- 253700

50 -- 2143-- 107150

20 -- 2108 -- 42160

10 -- 19633 -- 196330

05 -- 176 -- 880

कुल --- 9,63,420 रुपये

chat bot
आपका साथी