जिले के 76 गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसद को लग चुकी है वैक्सीन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले के 76 गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसद से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:15 AM (IST)
जिले के 76 गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसद को लग चुकी है वैक्सीन
जिले के 76 गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसद को लग चुकी है वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के 76 गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के 90 फीसद से भी अधिक नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिले का गोविदपुरा ऐसा पहला गांव हैं जहां 45 से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण हो गया है। दादरी में वैक्सीनेशन का कार्य दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले काफी तेजी से हो रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिले की कुल जनसंख्या में से 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को छोड़कर करीब तीन लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फिलहाल जिले में लोगों को वैक्सीन की करीब एक लाख 66 हजार डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से लगभग एक लाख 42 हजार लोगों को पहली डोज तथा करीब 24 हजार लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। कई गांवों में 99 फीसद को लगी वैक्सीन

दादरी जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 33 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। इनमें से करीब एक लाख 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। जिले के 76 गांवों में 90 फीसद लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जिले के कई गांव ऐसे भी हैं जहां 95 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। इनमें गांव गोविदपुरा में 100 फीसद, मांढी पिराणु में 99 फीसद, खोरडा में 95 फीसद, घसौला में 97 फीसद, मोड़ी में 99 फीसद, कलियाणा में 98 फीसद, मंदोली में 99 फीसद, ढाणी फौगाट में 97 फीसद, खेडी सनवाल में 96 फीसद, मिसरी में 98 फीसद, कमोद में 97 फीसद, झिझर में 96 फीसद, लांबा में 99 फीसद, कोहलावास में 99 फीसद, सौंफ में 97 फीसद, बरसाना में 99 फीसद, रासीवास में 99 फीसद, डोहकी में 99 फीसद, अटेला में 97 फीसद, छपार में 95 फीसद, और नरसिंहवास में 97 फीसद लोगों को वैक्सीन लग गई है। वैक्सीनेशन का 48 फीसद टारगेट पूरा

दादरी जिले के कई अन्य गांव ऐसे हैं जहां पर 35 से अधिक आयु के करीब 90 फीसद लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। इन गांवों में बलकरा, बाढड़ा, कारी मोद, किष्कंदा, बेरला, हंसावास, कासनी, हिडोल और सांवड़ इत्यादि शामिल हैं। जिले के अन्य गावों में भी वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और अभी तक जिले के करीब 48 फीसद लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। इनमें हेल्थ केयर स्टाफ के 5165, फ्रंट लाइन वर्कर 4326, राजस्व विभाग के 226, पुलिस विभाग के 3987, पंचायत विभाग के 45 तथा 18-44 आयुवर्ग के 35977, 45 से 59 आयुवर्ग के 52990 तथा 60 से अधिक आयु के 67118 लोग शामिल हैं। दादरी जिले में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जागरूकता का असर दिखाई दे रहा है। परिवार सहित जल्द लगवाएं वैक्सीन : उपायुक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा कि दादरी जिले में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का कार्य बेहतरीन तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन कारगर हथियार है। दोनों भारतीय वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं और दूसरे कई देशों ने भी भारतीय वैक्सीन को प्रमाणित किया है। उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से परिवार सहित जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी