जिले में सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर वीरवार का दिन काफी राहत भर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 10:56 AM (IST)
जिले में सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
जिले में सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर वीरवार का दिन काफी राहत भरा रहा। जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला। वीरवार को 7 व्यक्ति कोरोना को हरा कर ठीक हुए। इसके साथ ही जिले भर से 787 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही मरने वालों की संख्या भी अब कम हो रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव एक भी केस नहीं मिला। जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। अब तक जिले में कुल 6284 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 6107 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 35 एक्टिव केस है। जिले से एक हजार 45 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 142 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने जिले में विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है। अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरंत डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोयें।

chat bot
आपका साथी