5 और 6 जनवरी 2019 को होगी एचटेटपरीक्षा

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 5 व 6 जनवरी को हरियाणा पात्रता परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 02:00 AM (IST)
5 और 6 जनवरी 2019 को होगी एचटेटपरीक्षा
5 और 6 जनवरी 2019 को होगी एचटेटपरीक्षा

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 5 व 6 जनवरी को हरियाणा पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए सोमवार से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहली बार प्रदेश की महिला उम्मीदवारों के दाएं की बजाय पुरुषों की तरह बाएं अंगूठे के बायोमीट्रिक निशान लिए जाएंगे।

एचटेट से संबंधित सूचना बुलेटिन शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर ¨सह तथा सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 19 नवंबर दोपहर बाद 2 बजे से 30 नवंबर तक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले परीक्षार्थी सूचना बुलेटिन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें। ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद परीक्षार्थी पुष्टिकरण की दो प्रति (केंद्र व परीक्षार्थी प्रति) का ¨प्रट ले लें। डा. जगबीर ¨सह ने बताया कि परीक्षार्थी अपना विवरण नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, पहचान-प्रमाण व संख्या और विषय के चयन, लेवल 2 व 3 में सुधार भी 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। 30 नवंबर बाद ऑनलाइन आवेदन और 3 दिसंबर बाद ऑनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी। लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण, विकल्प में कोई परिवर्तन या सुधार की अनुमति नहीं होगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा।

परीक्षा शेड्यूल

लेवल-3 5 जनवरी 2019

लेवल-2 6 जनवरी 2019

लेवल-1 6 जनवरी 2019 फीस शेड्यूल

वर्ग लेवल-1 के लिए लेवल-2 के लिए लेवल-3 के लिए एससी, पीएच 500 रुपये 900 रुपये 1200 रुपये

सामान्य वर्ग 1000 रुपये 1800 रुपये 2400 रुपये

हरियाणा से बाहर 1000रुपये 1800 रुपये 2400 रुपये

chat bot
आपका साथी