500 औषधीय पौधे किए वितरित, पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार वन विभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 02:27 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 02:27 AM (IST)
500 औषधीय पौधे किए वितरित, पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
500 औषधीय पौधे किए वितरित, पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार वन विभाग के सहयोग से अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालियंटर्स, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच करीब 500 औषधीय गुणों से युक्त, फल, फूल, छायादार पौध का वितरण किया गया। दादरी के कोर्ट काम्पलेक्स में पौधे वितरित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा यादव ने कहा कि आज जिस प्रकार वर्तमान में प्रकृति के साथ हम छेड़छाड़ कर रहे है उसके स्वरूप में बदलाव आ रहा है। उसका प्रत्यक्ष उदाहरण बदलती मौसमी गतिविधियां है। मौसम में असमय बदलाव, जहां बारिश भरपूर होती थी वहा सूखे की स्थिति, जहां अकाल होता था वहां बाढ, वातावरण का दूषित होते जाना आदि तो कुछ ही उदाहरण मात्र है। अगर हम आज प्रकृति संरक्षण को कल पर टाल देंगे तो हो सकता है कि हमारे आनी वाली पीढि़यों को अपने घरों से निकलते वक्त आक्सीजन मास्क पहन कर निकलना पड़े। उसे शुद्ध वायु मिलना एक दिवास्वप्न लगे और वो कभी अपने पूर्वजों को उनकी गलती के लिए माफ न करे। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं व संरक्षण करे। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं इंडिया फाइट कोरोना टीम, मिशन स्वस्थ भारत, हरजी केयर फाउंडेशन, जोली सुथिग ऐरा फाउंडेशन, सूर्यवंशी अखाडा, आरोग्य नित्यम फाउंडेशन, गोशाला रानीला, बालाजी सेवा संस्थान इत्यादि के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच नीम, बरगद, पीपल, अर्जुन, जामुन, गुडल, कनेर, आम, अमरूद, गुगल बेल, गुलमोहर इत्यादि के पौध वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी