जी लिट्रा वैली स्कूल के 49 बच्चों ने राज्य स्तर पर जीते इनाम

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रीष्म कालीन प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया। इसमें जी लिट्रा स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।यह प्रतियोगिता 17 मई से 6 जून तक आयोजित की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST)
जी लिट्रा वैली स्कूल के 49 बच्चों ने राज्य स्तर पर जीते इनाम
जी लिट्रा वैली स्कूल के 49 बच्चों ने राज्य स्तर पर जीते इनाम

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रीष्म कालीन प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया। इसमें जी लिट्रा स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।यह प्रतियोगिता 17 मई से 6 जून तक आयोजित की गई थी। स्कूल के 49 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे बाजी मारी। प्राचार्या अलका माथुर ने बताया कि 49 बच्चों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। एकल नृत्य फोक में आयुवर्ग 3 से 5 वर्ष में इप्शिता ने प्रथम, आयु वर्ग 10 से 14 में नैना कौशिक ने प्रथम, यशवी ने द्वितीय, रूपाक्षी ने चतुर्थ पुरस्कार, आयु वर्ग 15 से 18 में खुशी शर्मा ने प्रथम स्थान, वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कैचिग प्रतियोगिता के आयु वर्ग 6 से 9 मे नैतिक ने द्वितीय स्थान, आयुवर्ग 10 से 14 में कमन ने प्रथम, व गायत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में आयुवर्ग 10 से 14 में रूपाक्षी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा आयु वर्ग 15 से 18 मे खुशी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता के आयु वर्ग 15 से 18 में वर्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायत्री मंत्र प्रतियोगिता के आयुवर्ग 10 से 14 में यशिका भारद्वाज ने द्वितीय व रूपाक्षी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता के आयुवर्ग 3 से 5 में इप्शिता ने द्वितीय स्थान,आयुवर्ग 6 से 9 मे प्रियांश गर्ग चतुर्थ स्थान, आयुवर्ग 10 से 14 में किजल ने तृतीय स्थान, व आयुवर्ग 15 से 18 में कृष्णा अग्रवाल ने प्रथम स्थान व कंगना गर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन के आयुवर्ग 6 से 9 मे नैतिक ने चतुर्थ स्थान, व आयुवर्ग 10 से 14 में यशिका भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य फिल्मी में आयुवर्ग 6 से 9 वर्ष में हर्षित गर्ग ने तृतीय, आयु वर्ग 10 से 14 रूपाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में आयुवर्ग 6 से 9 में नैतिक ने द्वितीय स्थान, आयुवर्ग 10 से 14 में रूपाक्षी ने प्रथम स्थान,आयुवर्ग 15 से 18 में खुशी शर्मा ने प्रथम स्थान, वर्षा ने चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया। कार्ड मेकिग प्रतियोगिता के आयुवर्ग 3 से 5 में इप्शिता ने प्रथम स्थान, आयुवर्ग 6 से 9 में हर्षित गर्ग ने प्रथम स्थान,आयुवर्ग 10 से 14 में कंगना ने प्रथम स्थान, व आयुवर्ग 15 से 18 में हर्ष तनेजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता के आयुवर्ग 15 से 18 में खुशी ने प्रथम तथा योगा प्रतियोगिता के आयुवर्ग 10 से 14 में कंगना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर चमकाया। ट्रस्ट एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्यामदास सर्राफ, उपाध्यक्ष एसएन मित्तल एवं ट्रस्टी अमन गर्ग, प्रशासक एसके हलवासिया ने बच्चों बधाई दी।

chat bot
आपका साथी