भिवानी कोविड रिलीफ फंड में आए 41 लाख 18 हजार 93 रुपये

कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में सरकारी आकड़ों के अनुसार अब तक 637 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 30 हजार 546 लोग कोरोना के जानलेवा संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:00 AM (IST)
भिवानी कोविड रिलीफ फंड में आए 41 लाख 18 हजार 93 रुपये
भिवानी कोविड रिलीफ फंड में आए 41 लाख 18 हजार 93 रुपये

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में सरकारी आकड़ों के अनुसार अब तक 637 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 30 हजार 546 लोग कोरोना के जानलेवा संक्रमण से मुक्त हुए हैं। कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद और राहत पहुंचाने के लिए भिवानी कोविड रिलीफ फंड में दानवीरों ने भी दिल खोलकर पैसा दिया। इसमें 41 लाख 18 हजार 93 रुपये पहुंचे। मगर इसमें राशन जरूरतमंदों में बंटवाने के लिए गाड़ी के किराये पर ही एक लाख 700 रुपये का खर्च दर्शाया गया है। यह बात आरटीआइ में सामने आई है।

स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने जिला प्रशासन से भिवानी कोविड रिलीफ फंड से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी मांगी थी। इस जानकारी के जवाब में खुलासा हुआ कि 27 मार्च 2020 को प्रशासन ने भिवानी कोविड रिलीफ फंड का बैंक खाता घंटाघर स्थित पीएनबी में खुलवाया था। अब तक रिलीफ फंड खाते में दानवीरों ने 41 लाख 18 हजार 93 रुपये लोगों की मदद के लिए जमा कराए हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना काल के दौरान अब तक हो चुकी बेतहाशा मौतों व संक्रमित लोगों को राहत देने के लिए इस फंड से कोई मदद नहीं दी, जबकि सूखा राशन व पका हुआ राशन जरूरतमंदों में बंटवाने के लिए गाड़ी के किराये पर ही एक लाख 24 हजार 700 रुपये खर्च दर्शाये हैं। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि जिला प्रशासन का काम किसी भी आपदा में उचित प्रबंधन करने का होता हैं, लेकिन प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए आए दान के पैसे का कोई सदुपयोग नहीं किया।

chat bot
आपका साथी