महिला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों के लिए दूसरे दिन दादरी डिपो से रवाना हुई 39 बसें, 1950 ने किया सफर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए दूसरे दिन रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:11 PM (IST)
महिला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों के लिए दूसरे दिन दादरी डिपो से रवाना हुई 39 बसें, 1950 ने किया सफर
महिला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों के लिए दूसरे दिन दादरी डिपो से रवाना हुई 39 बसें, 1950 ने किया सफर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए दूसरे दिन रविवार को भी दो चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सही समय पर पहुंचाने के लिए रात 2.30 से ही दादरी बस स्टैंड से बसें रवाना होनी शुरू हो गई थी। सुबह 8.30 तक बस स्टैंड से 37 बसों को रवाना किया गया। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर दो अतिरिक्त बसें भी चलाई गई। जिसमें 1950 परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने सफर किया। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए रोडवेज महाप्रबंधक दो दिन पहले ही कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर चुके थे। परीक्षार्थियों व उनके साथ जाने वाले स्वजनों को परेशानी न आए इसके लिए विभाग ने 10 बसों को रिजर्व कर रखा था। बता दें कि महिला पुलिस भर्ती के लिए पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रविवार को दो शिफ्टों में महिला पुलिस कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षार्थी बोलीं, इस बार काफी राहत मिली

महिला पुलिस की लिखित परीक्षा को लेकर दादरी बस स्टैंड से रवाना होने वाले परीक्षार्थियों पूनम, प्रीति, सोनिया, मुस्कान, प्रिया, सुनीता, प्रमिला इत्यादि ने बताया कि रोडवेज विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र तक बसें चलाने से उन्हें काफी राहत मिली है। बस स्टैंड से विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों से लाने व ले जाने की बुकिग से उनका समय और पैसे दोनों की बचत हुई है। सुचारू की गई थी व्यवस्था : यातायात प्रबंधक

दादरी रोडवेज बस डिपो के यातायात प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके और परीक्षा देने के लिए अधिक परेशानी ना हो। इसके लिए विभाग द्वारा स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया गया था। यह सुविधा उन विद्यार्थियों के लिए अधिक कारगर सिद्ध हुई जिनके परीक्षा केंद्र काफी दूर थे। परीक्षा केंद्रों पर आने जाने की थी व्यवस्था

दादरी बस डिपो से शनिवार व रविवार को महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के साथ-साथ वहां से वापिस लाने की भी व्यवस्था की गई थी। अधिकतर बसें परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्रों पर पहुंच चुकी थी। इसी प्रकार परीक्षा खत्म होने के एक घंटे बाद वे बसें परीक्षार्थियों को लेकर दादरी बस स्टैंड पर वापिस आई। इसी प्रकार बसों में चालक-परिचालक के अलावा कुछ अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की गई थी ताकि इनमें सफर करने वाली महिला परीक्षार्थियों व उनके स्वजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी