श्री राधे कृष्णा गोशाला में 35 लाख की राशि का सहयोग दिया गो सेवकों ने, बनाया जाएगा कवर्ड शैड

कादमा की श्री राधे कृष्णा गोशाला का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक गो सेवा के लिए 35 लाख की सहयोग राशि देने का एलान किया। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कैप्टन ईश्वर पहलवान ने 11 लाख की राशि दान दी। गोशाला में अब कवर्ड शैड भी बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:17 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:17 AM (IST)
श्री राधे कृष्णा गोशाला में 35 लाख की राशि का सहयोग दिया गो सेवकों ने,  बनाया जाएगा कवर्ड शैड
श्री राधे कृष्णा गोशाला में 35 लाख की राशि का सहयोग दिया गो सेवकों ने, बनाया जाएगा कवर्ड शैड

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : गांव कादमा की श्री राधे कृष्णा गोशाला का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक गो सेवा के लिए 35 लाख की सहयोग राशि देने का एलान किया। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कैप्टन ईश्वर पहलवान ने 11 लाख की राशि दान दी। गोशाला में अब कवर्ड शैड भी बनाया जाएगा। प्रबंधन कार्यकारिणी ने उनको गो रत्न अवार्ड देकर उनका अभिनंदन किया। वार्षिकोत्सव समारोह अध्यक्ष सतबीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमल सिंह कादमा ने कहा कि गायों की सेवा कर हम सात पीढि़यों के जीवन को सुधार सकते हैं। जिस घर में प्रतिदिन यज्ञ किया जाता है और गाय का पालन किया जाता है, वहां देवता निवास करते हैं। कादमा गोशाला की स्थापना कई साल पहले सेठ रामप्रताप कादमावाला ने ग्रामीणों के सहयोग से की थी। जिसमें हजारों गायों का पालन पोषण किया जाता है और क्षेत्र के लोग इसमें पूरा सहयोग देते हैं। कार्यक्रम में गो सेवा के लिए 12 गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने 35 लाख रुपया चंदा देने की घोषणा की। इस अवसर पर कप्तान ईश्वर पहलवान ने गायों को सर्दी गर्मी से बचाव के लिए 11 लाख की धनराशि देने का एलान किया। इस अवसर पर गोशाला सचिव सेठ नफेसिंह, कमल सिंह कादमा, पूर्व हेडमास्टर प्रभुराम माईकलां, गैस एजेंसी संचालक प्रेम कादमा, नंबरदार भानराम दगड़ौली, राजेन्द्र सिंह, अतर सिंह सेनी, मामनाराम, पुरुषोतम इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी