पहले दिन केवल तीन सेंटर पर लगाई जाएगी 300 फ्रंट हेल्थ लाइन वर्कर्स को वैक्सीन

अशोक ढिकाव भिवानी कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अब जिले में केवल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:09 AM (IST)
पहले दिन केवल तीन सेंटर पर लगाई जाएगी 300 फ्रंट हेल्थ लाइन वर्कर्स को वैक्सीन
पहले दिन केवल तीन सेंटर पर लगाई जाएगी 300 फ्रंट हेल्थ लाइन वर्कर्स को वैक्सीन

अशोक ढिकाव, भिवानी

कोरोना वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अब जिले में केवल तीन सेंटरों पर ही पहले दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। केवल तीन सेंटर फाइनल होने व दो सेंटरों के फाइनल होने की अनुमति ना मिलने पर अब भिवानी के चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल, हांसी गेट स्थित केएम पब्लिक स्कूल व लोहारू सीएचसी पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन केवल 300 फ्रंट हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने पांच सेंटर बना कर उन पर 500 फ्रंट हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन दो सेंटरों की अनुमति नहीं मिल पाई है। सफाई कर्मचारी हो या फिर अन्य फ्रंट लाइन वर्कर पहले उनसे सहमति पत्र भरवाया जाएगा। उनके इंकार किए जाने पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

जिले को शुक्रवार जिले को 7400 सीलबंद वैक्सीन की खेप मिली है। वैक्सीन आने के बाद 16 जनवरी शनिवार सुबह वैक्सीन लगाए जाने का अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। पहली वैक्सीन फ्रंट हेल्थ वर्कर सफाई कर्मचारी को लगाए जाने के आदेश है। वैक्सीन लगाने के लिए पांच सेंटर बनाए गए है। पांच सेंटर टीमों के स्टाफ अधिकारी से लेकर अन्य स्टाफ की पांच सेंटरों की लिस्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी। जिसमें तीन ही सेंटर फाइनल हो पाए है।

शुक्रवार को की गई अंतिम मॉक ड्रिल

सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत, कोरोना वैक्सीन टीका प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आशीष सांगवान, कोविड-19 कोर्डिनेटर डा. राजेश के नेतृत्व में शुक्रवार को वैक्सीन लगाए जाने के लिए तीनों सेंटरों पर मॉक ड्रिल की गई। स्टाफ ने वहां पर पहले से ही चिकित्सका अधिकारी, दवा रखने व एंबुलेंस तक को तैयार रखा। प्रत्येक सेंटर पर केवल 100 हेल्थ वर्कर को लगेगी वैक्सीन

जिले में वैक्सीन को रखने के लिए 34 कोल्ड स्टोरेज केंद्र बनाए हैं। 16 जनवरी को जिले में फ्रंट हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले दिन 300 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनकी सूची तैयार कर ली गई है। उन्हें वैक्सीन के लिए तैयार भी कर लिया गया है। प्रत्येक सेंटर पर केवल 100 हेल्थ वर्कर पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। दो सेंटरों को किया रद, अब तीन सेंटर पर ही होगा काम

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए पांच सेंटर बनाए जाने थे। जिसकी सूची जिला स्वास्थ्य विभाग ने राज्य हेल्थ डिपार्मेंट को भेज दी थी, लेकिन इनमें से केवल तीन ही सेंटर फाइनल हो पाए हैं। जुई व राजकीय सेठ किरोड़ीमल स्कूल सेंटर भिवानी को अब रद्द कर दिया गया है। यह होंगे तीन सेंटर :

चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल स्थित वाररूम

हांसी गेट स्थित केएम स्कूल भिवानी

लोहारू पीएचसी 34 कोल्ड स्टोरेज बनाए

स्वास्थ्य विभाग ने 34 कोल्ड स्टोरेज केंद्र बनाए है। इन जगह पर माइनस डिग्री में वैक्सीन को रखा जाएगा। इस जगह पर कड़ी पुलिस सुरक्षा होगी, ताकि कोई उस वैक्सीन तक न पहुंच सके। इसके अलावा वैक्सीन लगाने वाली जगह पर भी पुलिस बल के साथ वालंटियर को तैनात किया जाएगा। इनको नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन

गर्भवती महिलाएं

शिशु को स्तनपान करवाने वाली महिलाएं

18 साल से कम उम्र के किशोर

किसी तरह के साइफिक्ट का रियक्सन होने पर नहीं लगेगी वैक्सीन वैक्सीन लगाने से पहले जानी जाएगी हिस्ट्री

किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगाने से पहले उसकी हेल्थ हिस्ट्री जानी जाएगी। उसे कोई दिक्कत है तो या किसी दवा का रिएक्शन होता है तो उसे वैक्सीन की डोज नहीं लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने पर आ सकती है सामान्य दिक्कत

चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन लगाने के बाद घबराहट होना, पसीना आना या सूजन आने जैसी मामूली दिक्कत हो सकती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सात दिन तक हेल्थ जानकारी लेंगे डाक्टर

जिस व्यक्ति को यह वैक्सीन लगाई जाएगी, उससे लगातार सात दिन तक हेल्थ फार्म भरवाया जाएगा। जिसमें उसके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली जाएगी कि उसे कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। इसके बाद ही उसे अगली डोज दी जाएगी। सहमति जताने पर ही लगाई जाएगी वैक्सीन

किसी भी कर्मचारी या अन्य को वैक्सीन लगाने से पहले उससे सहमति पत्र भरवाया जाएगा। उसकी सहमति होने पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। वरना उसे वैक्सीन नहीं लगेगी। विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन जिला भिवानी वैक्सीन लगाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। हेल्थ स्टाफ टीम में पूरा उत्साह है और इस कार्य में सभी

स्टाफ सदस्य गंभीरता से लगे हुए है। पहले दिन 300 हेल्थ वर्कर को यह वैक्सीन जिले में लगाई जाएगी।

पहली वैक्सीन सफाई कर्मचारी को लगाई जानी है।

-डा. आशीष सांगवान, कोरोना वैक्सीन टीका प्रतिरक्षण स्वास्थ्य विभाग भिवानी

chat bot
आपका साथी