दिसंबर माह में गांवों में लगेंगे 25 कानूनी जागरूकता शिविर

जागरण संवाददाता भिवानी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:52 PM (IST)
दिसंबर माह में गांवों में लगेंगे 25 कानूनी जागरूकता शिविर
दिसंबर माह में गांवों में लगेंगे 25 कानूनी जागरूकता शिविर

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं तथा पीएलवी की ओर से लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण ने शिविरों का दिसंबर महीने का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिविरों में मोबाइल वैन से जानकारी देने के लिए अधिवक्ताओं व पीएलवी की ड्यूटी लगा दी गई है।

प्राधिकरण के सचिव और सीजेएम शिखा ने बताया कि दिसंबर महीने तक विभिन्न स्थानों पर 25 कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। अधिवक्ताओं के साथ पीएलवी नमन सैनी भी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में एक दिसंबर को अधिवक्ता नीरज आर्य गांव ढाणा नरसान में, दो दिसंबर को अधिवक्ता बलजीत पूनिया गांव मंढाणा में, तीन को चांग में पालेराम सिघल, तीन को प्रेम नगर में अनुराधा खनगवाल, चार को ईश्वर सिंह परमार नीमड़वाली में, सात को ढाणा लाडनपुर में अधिवक्ता ईश्वर सिंह, आठ को हालुवास को नीरज आर्य, नौ को गांव रेवाड़ी में बलजीत पूनिया, दस को कोंट में पालेराम सिघल, 11 को तिगड़ाना में अनुराधा खनगवाला, 14 को अजीतपुरा मे ईश्वर सिंह परमार, 15 को सुई में ईश्वर सिंह, 16 को धनाना में नीरज आर्य, 17 को देवसर में बलजीत पूनिया, 18 को बापोड़ा में पालेराम सिघल, 21 को जाटू लोहारी में अनुराधा खनगवाल, 21 को पालवास में ईश्वर सिंह परमार, 22 को बलियाली में ईश्वर सिंह परमार, 23 को खरक में नीरज आर्य, 24 को मिताथल बलजीत पूनिया, 28 को कालुवास में पालेराम सिघल, 29 को पुर में अनुराधा खनगवाल, 30 को कितलाना में ईश्वर सिंह परमार, 31 दिसंबर को जताई में ईश्वर सिंह तथा 31 को ही धिराना में बलजीत पूनिया व नमन सैनी सहायता शिविर में लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर एक दिसंबर को गांव ढाणा नरसान में और मानवाधिकार दिवस पर 10 दिसंबर को गांव कौंट में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी