बड़ी राहत : महिला कालेज में पीजी की तीनों यूनिटों में 20-20 सीटें की मंजूर, छात्राओं को मिली राहत

संवाद सहयोगी बाढड़ा उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बाढड़ा क्षेत्र की छात्राओं की मांग को पूरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:43 PM (IST)
बड़ी राहत : महिला कालेज में पीजी की तीनों यूनिटों में 20-20 सीटें की मंजूर, छात्राओं को मिली राहत
बड़ी राहत : महिला कालेज में पीजी की तीनों यूनिटों में 20-20 सीटें की मंजूर, छात्राओं को मिली राहत

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बाढड़ा क्षेत्र की छात्राओं की मांग को पूरा करते हुए कस्बे के राजकीय पीजी महिला कालेज में पीजी की तीनों यूनिटों में साठ सीटों पर दाखिले का आदेश दिया है। इससे पीजी दाखिले के तीन चरणों के बाद भी दाखिले से वंचित छात्राओं को स्वर्णिम अवसर मिला है। कस्बे के राजकीय महिला कालेज में उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसी सत्र से राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल इत्यादि विषयों की पीजी की तीन नई कक्षाओं के संचालन को हरी झंडी दी है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने तीनों पीजी कक्षाओं के लिए प्रत्येक यूनिट में 40, 40 सीटों पर आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू करते हुए तीन चरणों में 120 सीटों पर दाखिला दिया। लेकिन उसके बावजूद दो दर्जन छात्राएं दाखिला लेने से वंचित गई। छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने रोष जताते हुए जजपा कार्यालय पहुंचकर जजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र हुई को मांग पत्र सौंपा था। मीडिया प्रभारी ने सारी स्थिति से विधायक नैना चौटाला को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने उसी समय उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निदेशक से संपर्क कर बाढड़ा कालेज की पीजी कक्षाओं में सीट वृद्धि करने का आदेश दिया। विधायक नैना चौटाला से आश्वासन मिलने के बाद राजेंद्र हुई छात्राओं के साथ कालेज पहुंच कर प्राचार्य सूबे सिंह से एक मां पत्र राज्य मुख्यालय को भिजवाया। अब सीटों में वृद्धि करने का पत्र जारी किया है। इससे उपमंडल की छात्राओं को उच्च शिक्षा मिल सकेगी। छात्राओं ने जताई खुशी

कालेज छात्रा आरती, अनिता, निकिता, सुमन, बबीता इत्यादि ने महिला कालेज की पीजी कक्षाओं में पचास फीसद वृद्धि करने पर खुशी जताई है। इस बारे में राजकीय महिला कालेज कार्यकारी प्राचार्य सूबे सिंह व वरिष्ठ प्रो. उमेद सिंह ने कहा कि कालेज में पीजी कक्षाओं की सभी यूनिटों में बीस बीस सीटें और स्वीकृति देने का आदेश पत्र मिल गया है। नैना चौटाला का जताया आभार

जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका व मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह हुई ने कालेज में सीटें बढ़ाने पर विधायक नैना चौटाला व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बाढड़ा का महिला कालेज उपमंडल मुख्यालय पर करीब 30 गांवों की छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का मुख्य केंद्र है। यहां पीजी की सीटें बढ़ने पर क्षेत्र की छात्राओं को विभिन्न विषय में पढ़ाई करने का अवसर मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी