जिले में शुक्रवार को पहुंचे डीएपी के 2000 बैग, शनिवार को 10 हजार बैग आने की संभावना

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी की नई अनाज मंडी परिसर में हरित स्टोर पर डीएपी खाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:21 PM (IST)
जिले में शुक्रवार को पहुंचे डीएपी के 2000 बैग, शनिवार को 10 हजार बैग आने की संभावना
जिले में शुक्रवार को पहुंचे डीएपी के 2000 बैग, शनिवार को 10 हजार बैग आने की संभावना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी की नई अनाज मंडी परिसर में हरित स्टोर पर डीएपी खाद का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह खाद के दो हजार बैग आए थे, जो कि बांट दिए गए हैं। अभी 10-11 हजार बैग और दादरी में शनिवार तक आने की संभावना है। स्थानीय नई अनाज मंडी परिसर में स्थित हरित स्टोर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और मार्केट कमेटी के सहयोग से डीएपी खाद का वितरण शुरू किया गया। दादरी एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह की निगरानी में लोगों के आधार कार्ड देखकर ही खाद बांटी गई। एक कार्ड पर दो बैग डीएपी के दिए गए हैं। खाद वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शुक्रवार को डीएपी के लिए लोगों की भारी भीड़ दादरी मंडी में लगी हुई थी। जिस कारण व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने दादरी उपमंडल के नागरिकों से शांतिपूर्वक खाद लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अभी 10 हजार कट्टे और खाद आएगी। जो कि शनिवार तक दादरी पहुंच जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि खाद के बैग बाढड़ा मंडी में भी पहुंचाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन खाद बंटवाने के लिए आवश्यक प्रबंध कर रहा है। डीएपी की पूर्ति के लिए सरकार के उच्चाधिकारियों से लगातार बात की जा रही है। उपायुक्त प्रदीप गोदारा निरंतर डीएपी अधिक से अधिक मंगवाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के शीर्ष अधिकारियों तथा कृषि मंत्री से बात कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि दादरी में डीएपी की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी