युवाओं में कोरोना को हराने का जोश, 18,937 ने लगवाई वैक्सीन

युवाओं में कोरोना को हराने के लिए पूरा जोश है। मई के शुरूआत में शुरू हुई वैक्सीन लगाने में पिछले करीब 15 दिन में ही 18 हजार 937 युवा वैक्सीन लगवा चुके है। आने वाले कई दिनों के स्लॉट भी बुक हैं। इसमें अब बुजुर्ग और 45 से 59 साल तक की उम्र के लोगों की वैक्सीन लगवाने की रफ्तार कम हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:37 AM (IST)
युवाओं में कोरोना को हराने का जोश, 18,937 ने लगवाई वैक्सीन
युवाओं में कोरोना को हराने का जोश, 18,937 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : युवाओं में कोरोना को हराने के लिए पूरा जोश है। मई के शुरूआत में शुरू हुई वैक्सीन लगाने में पिछले करीब 15 दिन में ही 18 हजार 937 युवा वैक्सीन लगवा चुके है। आने वाले कई दिनों के स्लॉट भी बुक हैं। इसमें अब बुजुर्ग और 45 से 59 साल तक की उम्र के लोगों की वैक्सीन लगवाने की रफ्तार कम हो गई है। आंकड़ों को देखे तो 60 साल से ऊपर वालों में 88 हजार से ज्यादा तो 45 से 59 साल तक की उम्र में करीब 61 हजार से को वैक्सीन लगी हैं।

वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार की तरफ से तेजी से प्रचार और लोगों से आह्वान किया जा रहा है। जनवरी में इसकी शुरूआत स्वास्थ्य कर्मचारियों से हुई थी। उसके साथ यह बढ़ते हुए 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को वैक्सीन लगाई जाने लगी। फिर 45 से 59 साल की उम्र को लगी तो अब 18 से 44 साल तक व्यक्ति को लग रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को ही 2517 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।

बुजुर्गो की रफ्तार हुई धीमी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बुजुर्गो को वैक्सीन लगाने की रफ्तार कुछ कम हुई हैं। 45 से 59 साल तक के व्यक्ति में मंगलवार को 299 को वैक्सीन लगाई गई जबकि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग में 153 को वैक्सीन लगाई गई। अच्छी बात यह है कि इसमें अधिक संख्या पहली डोज लगवाने वालों की हैं।

यह है आंकड़ा

हेल्थ केयर वर्कर : 8982

फ्रंट लाइन वर्कर : 5598

18 से 44 उम्र : 18937

45 से 59 साल : 60901

60 साल से ऊपर : 88446

पहली कुल डोज : 152999

दूसरी कुल डोज : 29865

कुल डोज : 182864

वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा हैं। हर उस व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने चाहिए जिसने नहीं लगवाई है। लोगों को पूरा सप्ताह वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इसको लेकर अलग-अलग जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है।

- डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन, भिवानी।

chat bot
आपका साथी