लाकडाउन की पालना के लिए डीसी ने जिले में नियुक्त किए 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जिलाधीश अमरजीत सिंह मान ने दादरी जिले में 14 जून सुबह पांच बजे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:02 AM (IST)
लाकडाउन की पालना के लिए डीसी ने जिले में नियुक्त किए 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट
लाकडाउन की पालना के लिए डीसी ने जिले में नियुक्त किए 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिलाधीश अमरजीत सिंह मान ने दादरी जिले में 14 जून सुबह पांच बजे तक लाकडाउन के दौरान कोविड महामारी की रोकथाम के लिए 18 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। उनके साथ दादरी के पुलिस उप-अधीक्षक बली सिंह, जोगेंद्र सिंह, राम सिंह व अनिल कुमार सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिलाधीश ने पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुंडू, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल, कृषि विकास अधिकारी कुरडा राम, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी सुरेश कुमार, नहर विभाग के उपमंडल अधिकारी विकास कुमार, प्रवीन कुमार, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, खंड शिक्षा अधिकारी सुंदर सिंह, जलधीर सिंह, एपीपीओ डा. जगरूप सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जसवंत सिंह, एसएमएस डा. चंद्रभान श्योराण, जिला खेल अधिकारी प्रीतम कुमार, खंड कृषि अधिकारी अजय भामा, जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी, वैटनरी सर्जन डा. सतीश सांगवान, खनन अधिकारी निरंजन तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार सहित 18 अधिकारियों को पुलिस टीम के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी दादरी जिले में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए फील्ड में पुलिस टीम के साथ रहेंगे। लाकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को उनके घरों में वापस भेजने, समय के अनुसार दुकानें खोलने, मास्क पहनकर ही बाहर आने और बाजार में कहीं भी भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहते हैं। जिलाधीश रोजाना इन ड्यूटी मजिस्ट्रेट से लाकडाउन की स्थिति के बारे में रिपोर्ट ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी