1785 को लगी वैक्सीन, आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे बचने के लिए लोग वैक्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:30 AM (IST)
1785 को लगी वैक्सीन, आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा
1785 को लगी वैक्सीन, आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे बचने के लिए लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार के आंकड़ों को देखे तो 1785 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग हो या 45 से 59 साल तक के लोग सभी वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं। जिले में अभी तक एक लाख 17 हजार 679 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिले में टारगेट के हिसाब से यह एक बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जनवरी में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ था। शुरूआत में हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। वैक्सीन लगवाने के लिए काफी आगे आए और पहली और दूसरी डोज को लगाया गया। सरकार की तरफ से उसके बाद 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को वैक्सीन लगाने की घोषणा की। अब उनके साथ 45 साल से ऊपर के व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है। शनिवार को 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग ने ज्यादा वैक्सीन लगवाई। जिले में 855 बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इसी प्रकार 45 से 59 साल तक के लोगों में 835 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। कर्मचारियों में अभी 35 ने वैक्सीन लगवाई है। यह रहा शनिवार का आंकड़ा

हेल्थ वर्कर : 10

फ्रंट लाइन वर्कर : 25

60 साल से ऊपर : 855

45 से 59 साल तक : 835

वैक्सीन लगवाने के लिए लोग पहुंच रहे है। जो भी बचा हुआ है वह वैक्सीन लगवा लें। कोरोना से बचाव में वह वैक्सीन लगवाकर सहयोग करें।

- डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन, भिवानी

chat bot
आपका साथी