रिकार्ड पहली बार एक दिन में मिले 175 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण का गंभीर रूप होने के कारण तेज रफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:40 AM (IST)
रिकार्ड पहली बार एक दिन में मिले 175 कोरोना संक्रमित, एक की मौत
रिकार्ड पहली बार एक दिन में मिले 175 कोरोना संक्रमित, एक की मौत

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोरोना संक्रमण का गंभीर रूप होने के कारण तेज रफ्तार से अपने पैर पसार रहा है। जिले में शुक्रवार को पहली बार 175 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 44 मरीज ठीक हुए हैं। बाजारों, शादी-ब्याह सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के ही घूमना व सैनिटाइज का प्रयोग न करना अब भारी पड़ता नजर आ रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर कोरोना से लड़ने के लिए बड़ी तैयारी की है। इसके लिए चौ. बंसीलाल अस्पताल में एक साथ दस वेंटिलेटर की सुविधा मुहिया करवाई जाएगी। इसके साथ ही आइसोलेट मरीजों के लिए स्पेशल कोविड-19 ट्रेनिग दिए गए पांच डाक्टरों की देखरेख में मरीज रहेंगे।

जिले में अब तक 7159 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6433 व्यक्ति कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके है। अब कोरोना संक्रमण पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहा है। अब अचानक मरने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ गया है। शुक्रवार को रिकार्ड तोड़ 175 मरीज कोरोना संक्रमित के नए मिले है। 44 व्यक्ति ठीक भी हुए है। अब चौंकाने वाली बात यह है कि रोजाना संक्रमितों की संख्या भयभीत करने वाली है। जिले में तेजी से बढ़ रहे

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे है। ये वार्ड सामान्य अस्पताल के 550 बेड के अस्पताल में बनाया गया है। जहां पर दस अलग से वेंटिलेटर लगाए गए है। कोरोना मीटर :

शुक्रवार को संक्रमित मिले : 175

कुल संक्रमित अब तक : 7159

शुक्रवार को स्वस्थ हुए : 44

कुल स्वस्थ हुए : 6433

अब एक्टिव केस : 569

रिकवरी रेट : 31 फीसदी जिले में ये है कोरोना की स्थिति

होम आइसोलेट : 525

सरकारी आइसोलेशन में दाखिल मरीज कुल : 31

चौ.बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आइसोलेट : 14

आइटीआइ तोशाम आइसोलेट केंद्र : 00

आइटीआइ भिवानी आइसोलेट केंद्र : 00

हिसार में आइसोलेट भिवानी के मरीज : 12

गुरुग्राम में आइसोलेट भिवानी के मरीज :

रोहतक पीजीआइ में दाखिल : 02

भिवानी के लाइफ लाइन अस्पताल में : 01

दिल्ली में दाखिल भिवानी के मरीज : 13

-----------

शहरी व ग्रामीण एरिया में कोरोना की स्थिति

शहरी क्षेत्र में अब कुल एक्टिव केस : 291

ग्रामीण क्षेत्र में अब कुल एक्टिव केस : 278

सीएचसी धनाना : 70

सीएचसी कैरू : 52

सीएचसी लोहारू : 11

सीएचसी मानेहरू : 38

सीएचसी मिरान : 43

सीएचसी तोशाम : 50

सीएचसी जमालपुर : 14

कुल : 569 कोरोना स्टाफ की सूची

कोविड-19 इलाज में लगे कुल डाक्टर : 12

नर्सिंग स्टाफ : 725

सैंपल लैब में तैनात कुल स्टाफ : 06

एंबुलेंस : 29

--आइसोलेशन वार्ड में तैनात कुल स्टाफ : 72

जिले में कोंट्रेक्ट पर लगाए गया स्टाफ : 725 जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बार विभाग ने और स्वास्थ्य सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सात पीएचसी में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है। इसके साथ ही चौ. बंसीलाल अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिले में दवाई, ऑक्सीजन व स्टाफ अब पर्याप्त संख्या में है।

डा. राजेश, कोविड-19 कोर्डिनेटर जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी