12637 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, आधे से ज्यादा फसल मंड़ियों पर पड़ी

भिवानी मंडियों में तेजी से फसल की खरीद चल रही है। वीरवार को जिले की मंडियों में 12 हजार 637 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। आवक जिस तेजी से बढ़ रही है उस तेजी से उठान नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:30 AM (IST)
12637 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, आधे से ज्यादा फसल मंड़ियों पर पड़ी
12637 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, आधे से ज्यादा फसल मंड़ियों पर पड़ी

जागरण संवाददाता, भिवानी :

मंडियों में तेजी से फसल की खरीद चल रही है। वीरवार को जिले की मंडियों में 12 हजार 637 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। आवक जिस तेजी से बढ़ रही है उस तेजी से उठान नहीं हो पा रहा है। वीरवार तक आधी से ज्यादा गेहूं अभी तक मंडियों पर ही पड़ी है। वहीं सरकारी आंकड़ों को देखे तो 21 अप्रैल तक 15 हजार 8 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो पाई है।

जिले में वीरवार को आठ मंडियों में खरी हुई। इसमें हजारों मीट्रिक टन गेहूं आने के साथ ही मंडी में अभी तक एक लाख 91 हजार 884 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। गेहूं की फसल की बात करें तो किसान तेजी से गेहूं मंडी ला रहे है। प्रशासन की तरफ से से उसकी खरीद भी तेजी से चल रही है लेकिन उठान का काम तेजी से नहीं हो पाने के कारण किसान परेशान है। उसको अपनी फसल रखने में दिक्कत आती है। मंडी में आंकड़ों पर नजर डाले तो काफी अल है।

93181 मीट्रिक टन का हुआ उठान

मंडियों में आई गेहूं की फसल में एजेंसियों की तरफ से अभी तक 93 हजार 181 मीट्रिक गेहूं का ही उठान हो पाया है। उठान ढीली तरह से होने से किसान परेशान है। उठान को तेज करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से लगातार आदेश दिए जा रहे है लेकिन वह तेज होता नहीं दिख रहा।

6600 रुपये तक बिकी सरसों

मंडी की बात करें निजी व्यापारियों की तरफ से सरसों की खरीद की जा रही है। इसमें यह 4800 रुपये से 6600 रुपये तक बिक रही है। आंकड़ो ंपर नजर डाले तो 21 अप्रैल तक हजारों मीट्रिक टन इसकी खरीद हो चुकी थी। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि 21 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में आठ हजार 329 मीट्रिक टन, लोहारू में 936 मीट्रिक टन, बहल में 964 मीट्रिक टन, ढिगावा में 1147 मीट्रिक टन, जुई में 1485 मीट्रिक टन, सिवानी में 678 मीट्रिक टन, तोशाम में 1264 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 205 मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है।

फसल सूखा कर लाएं किसान

खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वे मंडियों में अपनी फसल को अच्छी तरह से सूखाकर व साफ-सुथरी करके लाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं 1975 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों का 4650 रुपए व चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि किसान उनके मोबाइल पर दिए गए संदेश के अनुरूप तारीख पर ही अपनी फसल मंडी में लेकर आएं। यदि किसानों को मंडी में किसी प्रकार से परेशानी हो तो वे टोल फ्री नंबर 18001802060 पर या सचिव मार्केट कमेटी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी