जिले में मिले 124 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के पार

पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:47 PM (IST)
जिले में मिले 124 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के पार
जिले में मिले 124 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन हजार के पार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जिले में 124 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले एक वर्ष के दौरान एक ही दिन में कभी भी इतने मामले सामने नहीं आए। इनके साथ ही जिले में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी तीन हजार से पार हो गया है। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हो गई। इनके अलावा शनिवार को 89 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 568 एक्टिव मामले हैं। गौरतलब है कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3004 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 2368 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 129 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 63 हजार 666 सैंपल में से एक लाख 59 हजार 62 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शनिवार को जिले में 703 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग को 1600 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। कोरोना संक्रमित चार मरीजों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें गांव छपार निवासी 25 वर्षीय महिला, गांव घसौला निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, गांव दगड़ौली निवासी 65 वर्षीय महिला तथा दादरी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित 68 लोगों की मौत हो चुकी है। बौंद कलां में मिले 26 मामले

शनिवार को जिले में सामने आए 124 कोरोना पॉजिटिव मामलों में 35 मामले दादरी शहर के तथा 89 मामले जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। शनिवार को कस्बा बौंद कलां में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले मिले हैं। दादरी शहर के साथ-साथ जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में स्थित और अधिक चिताजनक हो सकती है।

chat bot
आपका साथी