लोहारू में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी लोहारू कोरोना संकम्रण की दूसरी लहर ने लोहारू में अपने पांव पसारने शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:35 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:35 AM (IST)
लोहारू में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित
लोहारू में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, लोहारू: कोरोना संकम्रण की दूसरी लहर ने लोहारू में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को एक बार फिर से 12 नए मरीज सामने आ गए। नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद लोहारू में यह आंकड़ा 15 के पार पहुंच गया है।

बुधवार को नगर के वार्ड नं. 10 व गांव झांझड़ा श्योराण और अहमदवास खेड़ा में एक-एक नए मरीज सामने आए। चिता की बात यह है कि नए संक्रमितों में 2 लोहारू पुलिस थाना के कर्मचारी व एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है। गत दिवस भी विभाग ने तीन संक्रमित केस पाए थे। इनमें वार्ड नंबर 6 की 25 वर्षीय महिला भी है। यह सात माह से गर्भवती है। दूसरा केस सीएचसी लोहारू में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत 25 वर्षीय कर्मचारी है। वह मूल रूप से बवानीखेड़ा के एक गांव का रहना वाला है। वह 6 अप्रैल को अपने एक शादी समारोह के लिए अपने गांव में जाकर आया था। गले में खरास के चलते उसने कोरोना जांच कराई। इसमें वह पॉजिटिव आ गया। वहीं एक अन्य केस वार्ड नंबर 8 निवासी 26 वर्षीय एक युवक है। वह नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने के बाद उनके उपचार व आईसोलेट की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर नगर में कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी