अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

दादरी जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर एक दर्जन लोगो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:37 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:37 AM (IST)
अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद
अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर एक दर्जन लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। आरोपितों के पास से पुलिस को हजारों रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट एवं पीओ स्टाफ में तैनात प्रधान सिपाही रणबीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव कमोद के खेत में बने एक कमरे में दबिश दी। इस दौरान वहां से पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए काबू किया। आरोपितों के पास से पुलिस को 22 हजार 290 रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपितों की पहचान गांव कमोद निवासी सतपाल, राकेश, रोहताश, नवीन, विरेंद्र व सोनू के रुप में हुई हैं। बौंद कलां थाना पुलिस ने उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में गांव चिड़िया चौकी पुलिस में तैनात प्रधान सिपाही गिरिश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव मकड़ाना में बने एक कमरे में दबिश दी। यहां से पुलिस ने गांव मकड़ाना निवासी दिनेश, राजेश, सुरेंद्र, जान मोहम्मद, मनोज तथा गांव मकड़ानी निवासी कर्मवीर को जुआ खेलते हुए काबू किया। आरोपितों के पास से पुलिस को तीन हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

झोझू कलां थाना पुलिस द्वारा उक्त लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी