115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 72 मरीज हुए स्वस्थ

दादरी जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:35 PM (IST)
115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 72 मरीज हुए स्वस्थ
115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 72 मरीज हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 18 मामले दादरी शहर तथा 97 मामले जिले के विभिन्न गांवों में मिले हैं। वहीं बुधवार को 72 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 735 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4460 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 3618 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 134 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक जिले में कोरोना संक्रमित 107 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 72 हजार 237 सैंपल में से एक लाख 67 हजार 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बुधवार को विभाग द्वारा 634 लोगों के सैंपल लिए गए। अब विभाग को 703 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। 1839 को लगाई वैक्सीन

दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर भी फोकस किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को जिले में स्थित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 1839 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18-44 आयुवर्ग के 1462 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 377 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। दादरी के नागरिक अस्पताल में 300, एमसीएच यूनिट में 183, झोझू कलां स्थित सीएचसी में 200, गांव बलकरा स्थित पीएचसी में 210, संतोखपुरा पीएचसी में 200, मानकावास पीएचसी में 169, माई कलां पीएचसी में 18-44 आयुवर्ग के 200 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इन केंद्रों पर 45 से अधिक आयु वालों को लगी वैक्सीन

बुधवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में 17, बौंद कलां स्थित सीएचसी में 40, गांव इमलोटा स्थित पीएचसी में 60, रानीला पीएचसी में 10, गोपी सीएचसी में 90, बाढड़ा पीएचसी में 10, हड़ौदी पीएचसी में 10, कादमा पीएचसी में 130 तथा गांव छपार पीएचसी में 45 वर्ष से अधिक आयु के 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

chat bot
आपका साथी