33 बुजुर्ग व चार बीमार व्यक्तियों सहित 109 को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 09:27 AM (IST)
33 बुजुर्ग व चार बीमार व्यक्तियों सहित 109 को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका
33 बुजुर्ग व चार बीमार व्यक्तियों सहित 109 को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, भिवानी :

जिले में तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान के तहत वीरवार को भी जारी रहा। वीरवार को प्राइवेट अस्पतालों व चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के वाररूम में वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 33 बुजुर्गो व चार बीमार व्यक्तियों सहित कुल 109 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। शुक्रवार को अब सरकारी अस्पतालों में यह टीकाकरण किया जाएगा। वीरवार को शहर के 13 निजी व सरकारी अस्पताल के वाररूम में वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 60 साल पार आयु के बुजुर्ग हर बार की तरह वीरवार को भी काफी संख्या में पहुंचे। 33 बुजुर्ग व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। 45 व 59 साल आयु के बीच के चार व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई है। पहले, दूसरे व तीसरे चरण की कुल 109 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। पहली डोज के लिए 12 हेल्थ वर्कर व दूसरी डोज के लिए 60 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर वैक्सीन लगवाने आए। वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में ये रही वैक्सीन लगाने की स्थिति

60 साल आयु के लोगों को लगी वैक्सीन -- 33

45 व 59 साल के बीमार लोगों को वैक्सीन लगी--03

हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज लगी-- 08

फ्रंट हेल्थ वर्कर को पहली डोज : 04

फ्रंट हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई -- 60

हेल्थ वर्कर को दूसरी डोज लगाई -- 00

कुल वैक्सीन लगाई गई -- 109

--------- यहां लगाई गई वैक्सीन :

जिला सामान्य अस्पताल वाररूम :

-- जेबी गुप्ता अस्पताल भिवानी

- अंचल नर्सिंग होम भिवानी

-- जीवन नर्सिंग होम भिवानी

-- कदम अस्पताल भिवानी

-- धीर अस्पताल भिवानी

-- स्पेश अस्पताल भिवानी

-- जांगड़ा अस्पताल भिवानी

-- भिवानी हार्ट अस्पताल भिवानी

-- चुघ अस्पताल भिवानी

आइक्यू अस्पताल भिवानी

-- अमन अस्पताल कितलाना

--एसकेपी अस्पताल सिवानी

--------

आज यहां लगाई जाएगी वैक्सीन

शुक्रवार को जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, सब डिविजन व चौ.बंसीलाल अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को सरकारी सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में तीसरे चरण में निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू किया गया है। शुक्रवार को अब पीएचसी, सीएचसी सहित सभी सरकारी अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। निजी व प्राइवेट के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हुए है।

--डा आशीष सांगवान, टीकाकरण अधिकारी जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी