60 करोड़ की लागत से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगी 105 किमी लंबी सड़कें

किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:20 PM (IST)
60 करोड़ की लागत से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगी 105 किमी लंबी सड़कें
60 करोड़ की लागत से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगी 105 किमी लंबी सड़कें

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा दादरी व बाढड़ा उपमंडल के दर्जनों गांवों के पास से होकर निकलने वाले 11 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली करीब 105 किलोमीटर लंबी सड़कों पर लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इनमें चार सड़कें दादरी ब्लाक प्रथम, पांच सड़कें दादरी ब्लाक द्वितीय तथा दो सड़कें बाढड़ा ब्लाक की शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन सभी गांवों में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। इन लोगों को लगभग हर रोज विभिन्न कार्यों के चलते दूसरे शहरों व गांवों में जाना पड़ता है। ऐसे में इन सड़कों का निर्माण होने से यातायात सुगम होने के चलते ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इन सड़कों का होगा निर्माण

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग की योजना के अनुसार इन गांवों में सड़कें बनाई जाएंगी।

- गांव छपार से वाया बिरही कलां, तिवाला, शीशवाला, बादल होते हुए झोझू कलां तक करीब 7.6 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर करीब चार करोड़ 11 लाख रुपये का खर्चा आएगा। - गांव बिरही खुर्द से झोझू कलां तक करीब चार करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से 7.2 किमी लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। - करीब पांच करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से गांव नौरंगाबास से वाया उण, कादमा होते हुए गोशाला तक साढ़े 11 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। - गांव हंसावास से ऊण तक वाया चांदवास, दगड़ोली, रूदडौल 6.41 करोड़ रुपये की लागत से 11.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। - गांव अचीना ताल से भागवी-बिरोहड़ तक तीन करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से 5.9 किमी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। - गांव निमली से वाया सरुपगढ़, कन्हेटी, बास, रानीला होते हुए सांवड़ तक 10.9 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण पर 8.15 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। - गांव पांडवास से मानकावास व पैंतावास तक पांच करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 6.4 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। - गांव सांकरोड से वाया सांजरवास, रानीला, अचीना, बिगोवा, इमलोटा, सरूपगढ़, भागवी, समसपुर, कालियावास होते हुए झींझर तक करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण पर करीब 12 करोड़ 82 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। - गांव बधवाना ने वाया पालड़ी, बालरोड, चांगरोड होते हुए नेशनल हाइवे 148बी तक 3.56 करोड़ रुपये की लागत से 8.7 किमी सड़क बनाई जाएगी। - गांव मंदोला से वाया डाढी छिल्लर, मकड़ाना, दूधवा होते हुए डाढी बाना तक 6.21 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। - गांव सौंफ से वाया सांवड़ होते हुए धारेडू तक 2.33 करोड़ की लागत से करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। जल्द पूरा होगा सड़कों का निर्माण : कपूर सिंह

दादरी लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता कपूर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी