लक्ष्मणपुरा में 100 फीसद वैक्सीनेशन, पहला गांव बना

मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगाने में तोशाम उपमंडल अस्पताल के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:13 AM (IST)
लक्ष्मणपुरा में 100 फीसद वैक्सीनेशन, पहला गांव बना
लक्ष्मणपुरा में 100 फीसद वैक्सीनेशन, पहला गांव बना

प्रवीण सांगवान, तोशाम : मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगाने में तोशाम उपमंडल अस्पताल के तहत आने वाले हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा में अपने लक्ष्य से दुगना लक्ष्य हासिल कर जिले भर में पहला स्थान हासिल किया। वहीं इस केंद्र के तहत आने वाले गांव लक्ष्मणपुरा में 18 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के सभी ग्रामीणों को वैक्सीन लगाकर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाले गांव का दर्जा हासिल किया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा के अंतर्गत आने वाले गांवों में 18 साल आयु वर्ग से उपर के लोगों को कुल 2048 वैक्सीनशन लगाई गई है जिसमें लक्ष्मणपुरा गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीनशन लगवाई गई है। गांव लक्ष्मणपुरा की कुल आबादी 868 है। इनमें 18 साल से ऊपर के 668 लोगों को वैक्सीनशन लगाई जा चुकी है। वहीं 13 महिलाएं गर्भवती होने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई गई। शेष 18 वर्ष आयु के नीचे वाले हैं।

पीएचसी संडवा के अंतर्गत 10 गांव आते है जिनमें कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं है। सोमवार को पीएचसी के गांव आलमपुर में 203, संडवा में 109, झांवरी में 82, खरकड़ी माखवान में 142,लक्ष्मणपुरा में 359, सुंगरपुर में 176, धारवाणबास में 156, बागनवाला में 70, खरकड़ी सोहान में 140, धारण में 30 लोगों को 18 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग को वैक्सीनशन लगाई गई है।

पीएचसी संडवा के इंचार्ज फार्मेसी अधिकारी अनिल झांवरी ने बताया कि सोमवार को 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का मैगा कैंप लगा था जिसमें जिला अस्पताल द्वारा 653 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य दिया था। इस मैगा कैंप के तहत 10 गांवों में 1427 लोगों को वैक्सीन दी गई है। मंगलवार को लक्ष्मणपुरा में 40 व पीएचसी संडवा में 39 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि संडवा पीएचसी के सभी गांव कोरोना मुक्त हो गए है।

उपमंडल अस्पताल तोशाम के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर पीएचसी संडवा ईंचार्ज अनिल झांवरी व कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी हैं।

chat bot
आपका साथी