डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत जिले को मिली 10 इनोवा गाड़ियां, हर थाने में तैनात होंगी दो-दो गाड़ियां

जागरण संवाददाता चरखी दादरी प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में शुरू किए गए डायल 112 प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:57 AM (IST)
डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत जिले को मिली 10 इनोवा गाड़ियां, हर थाने में तैनात होंगी दो-दो गाड़ियां
डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत जिले को मिली 10 इनोवा गाड़ियां, हर थाने में तैनात होंगी दो-दो गाड़ियां

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में शुरू किए गए डायल 112 प्रोजेक्ट इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम के तहत चरखी दादरी जिला पुलिस को वायरलेस व जीपीएस युक्त 10 इनोवा गाड़ियां मिली हैं। इसके साथ ही अब जिले के नागरिकों को 100 के बजाय 112 नंबर डायल करने पर पुलिस सहायता मिलेगी। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम के तहत आपातकालीन सेवाओं के लिए एक ही नंबर डायल 112 को लांच किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत अब दादरी जिले के नागरिकों को भी आपातकाल में पुलिस सहायता के लिए वर्षों से चले आ रहे 100 नंबर के स्थान पर 112 डायल करना होगा। डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत दादरी जिला पुलिस को वायरलेस व जीपीएस से लैस 10 इनोवा गाड़ियां मिली हैं। जिले में स्थित पांच थानों में प्रत्येक पर दो-दो गाड़ियां तैनात की जाएंगी। ये गाड़ियां विभिन्न आपातकालीन उपकरणों से लैस हैं। डायल 112 प्रोजेक्ट का राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पंचकूला में बनाया गया है। डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक नागरिक तक सेवाएं पहुंचाने के लिए हिदी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणवी भाषाओं में सेवाएं दी जाएंगी। 112 नंबर डायल करने पर काल सीधे पंचकुला स्थित मुख्यालय में कनेक्ट होगी, वहां से लोकेशन ट्रेस कर घटना स्थल या पीड़ित के नजदीक उपस्थित डायल 112 के स्टाफ को सूचित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट तक पुलिस सेवा उपलब्ध होगी। डायल 112 प्रोजेक्ट के लिए जिले में 71 जवानों को ट्रेनिग दी जा चुकी है। क्रांतिकारी कदम है डायल 112 प्रोजेक्ट : एसपी विनोद

दादरी जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए डायल 112 प्रोजेक्ट एक क्रांतिकारी कदम है। इसके माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। मौके पर आवश्यक कार्यवाही के लिए गाड़ी में चिकित्सा बाक्स, स्ट्रेचर, अपराध निवारण किट सहित 23 इन फ्लीट आइटम लगाए गए हैं। जो अलग-अलग प्रकार की इमरजेंसी सुविधाओं पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में इस प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियांवयन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन इनोवा गाड़ियों पर तैनात प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच कर क्राइम सीन की वीडियोग्राफी भी करेंगे तथा संबंधित थाना पुलिस को मौके पर आने के लिए सूचित करेंगे। इससे जरूरतमंद लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी तथा अपराधों पर अंकुश लगेगा।

chat bot
आपका साथी