स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन से मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

महाविद्यालय प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:40 AM (IST)
स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन से मनाया विश्व रक्तदाता दिवस
स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन से मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

महाविद्यालय प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है फोटो-10 व 11 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की रेडक्रास व रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्लोगन, पोस्टर लेखन व निबंध लेखन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। यदि लोग अपनी इच्छा से रक्तदान करें तो ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से खून मिल सकता है। रक्तदान करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है। रक्तदाता की उम्र 18 साल से अधिक, वजन 45 किलो से अधिक व हीमोग्लोबिन स्तर 12 से अधिक होना आवश्यक है। रेडक्रास प्रभारी डा. शालू शर्मा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है। रेडक्रास स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर, स्लोगन लेखन के माध्यम से समाज में रक्तदान का न केवल महत्व समझाने का प्रयास किया, बल्कि रक्तदान देने के लिए भी रक्तदाताओं को प्रेरित भी किया। कुमारी जिज्ञासा, कुमारी लीना, कुमारी महिमा, कुमारी चारु, कुमारी स्नेहा, कुमारी निशा, कुमारी शिवानी ने स्लोगन व पोस्टर न केवल बनाए बल्कि अपने अपने घरों के बाहर लगाकर अपने मोहल्ले वाले लोगों को जागरूक भी किया। कुमारी प्रिया राठी, कुमारी स्नेहा, कुमारी साक्षी राठी, कुमारी शिवानी कुमारी तनु, कुमारी निशा ने निबंध लेखन के माध्यम से रक्तदान के महत्त्व व रक्तदान के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों पर प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी