10 दिन से बंद पड़ा एसटीपी, धर्म विहार व विवेकानंद नगर में घुसा पानी

- बदलते हुए मौसम के साथ दिखें कोई बीमारी तो विशेषज्ञों की सलाह से करें इलाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:00 PM (IST)
10 दिन से बंद पड़ा एसटीपी, धर्म विहार व विवेकानंद नगर में घुसा पानी
10 दिन से बंद पड़ा एसटीपी, धर्म विहार व विवेकानंद नगर में घुसा पानी

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): वार्ड-18 के निवर्तमान पार्षद युवराज छिल्लर ने कहा कि शासन व प्रशासन शहर की विभिन्न कालोनियों में भरे बारिश के पानी की निकासी करने में विफल साबित हुई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा है। दस दिन से यह प्लांट बंद है। प्रशासन की ओर से इस प्लांट को चलाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण से सीवर का गंदा पानी कालोनियों में भरा रहने लगा है। युवराज छिल्लर ने बताया कि वार्ड 18 के विवेकानंद नगर व धर्म विहार के काफी क्षेत्र में दूषित पानी भरा है। इस पानी की निकासी के लिए उनकी ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैक्टर पंप सेट लगा रखे हैं। मगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू न होने और पास से गुजर रही मुंगेशपुर ड्रेन व वेस्ट जुआं ड्रेन के ओवरफ्लो होने से कालोनियों में सीवर का पानी भी ओवरफ्लो हो रहा है। दोनों ड्रेनों की सफाई भी कागजों में की गई है। इस कारण कई गलियों में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अगर यह पानी गलियों में यू ही भरा रहा तो जल्द ही मकानों में भी दरारें आनी शुरू हो जाएंगी। लोगों के मकानों में नमी बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने में प्रशासन का बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी भरा है लेकिन इस पानी की निकासी करके प्लांट को चलाने की कोई कार्रवाई न होने से लाइनपार क्षेत्र की भी कई कालोनियों में भारी मात्रा में जलजमाव होता हा रहा है। इस जलजमाव के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू महामारी होने का खतरा होने लगा है। उन्होंने प्रशासन से प्लांट को चालू कराने तथा कालोनियों में भरे बारिश के पानी की निकासी कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी