परनाला गांव में ग्रामीणों ने अपने खर्च से जेसीबी लगाकर की सफाई

ग्रामीण अशोक राठी ने खुद अपने खर्च पर जेसीबी मशीन चलाकर गंदगी को साफ करवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:10 AM (IST)
परनाला गांव में ग्रामीणों ने अपने खर्च से जेसीबी लगाकर की सफाई
परनाला गांव में ग्रामीणों ने अपने खर्च से जेसीबी लगाकर की सफाई

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

गांव परनाला में पानी निकासी की व्यवस्था न होने और कूड़े का समय पर उठान न होने की वजह से फैली गंदगी की मंगलवार को सफाई की गई। ग्रामीण अशोक राठी ने खुद अपने खर्च पर जेसीबी मशीन चलाकर गंदगी को साफ करवाया। कई जगह फैली गंदगी को जेसीबी की मदद से साफ करवाया गया है। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि गलियों व नालियों में जमा गंदगी को साफ किया जाए ताकि बरसात के समय पानी की निकासी ठीक हो सके। ग्रामीण अशोक राठी उर्फ सोनू, मुकेश मेंबर, अजय, जितेंद्र, प्रीतम आदि ने बताया कि गांव में काफी समय से गंदगी का माहौल बना हुआ था। बारिश के बाद जगह-जगह पड़ा कूड़ा सड़ रहा था। उठान न होने से समस्या और भी बढ़ रही थी। प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंगलवार को गांव के इंट्री प्वाइंट पर पड़े कूड़े की सफाई जेसीबी से की गई। अशोक राठी ने बताया कि उन्होंने अपने खर्च पर जेसीबी मंगवाकर यह सफाई कार्य किया गया है, ताकि यहां पर गंदगी ज्यादा न फैले और मच्छर आदि न पनपे। मच्छर ज्यादा संख्या में पनपेंगे तो बीमारियां बढ़ने का खतरा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी। बीमार लोगों के इलाज में खर्च होने से उन्हें आर्थिक हानि भी होगी। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि गांव में सफाई अभियान चलाया जाए और गंदगी को साफ कर गांव में स्वच्छ और सुंदर वातावरण दिया जाए। गांव में पानी निकासी की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए।

chat bot
आपका साथी