सब्जियों से उतरने लगा महंगाई का रंग, अगले दो सप्ताह में और कम होंगे दाम

पिछले एक माह से सब्जियों पर चढ़ा महंगाई का रंग अब उतरने लगा है। कई सब्जियों के दाम अब दो माह पहले के स्तर पर आ गए हैं। अब मौसम में बदलाव आ गया है। ऐसे में आवक बढ़ेगी। इससे अगले दो सप्ताह में दाम और कम हो जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:00 AM (IST)
सब्जियों से उतरने लगा महंगाई का रंग, अगले दो सप्ताह में और कम होंगे दाम
सब्जियों से उतरने लगा महंगाई का रंग, अगले दो सप्ताह में और कम होंगे दाम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : पिछले एक माह से सब्जियों पर चढ़ा महंगाई का रंग अब उतरने लगा है। कई सब्जियों के दाम अब दो माह पहले के स्तर पर आ गए हैं। अब मौसम में बदलाव आ गया है। ऐसे में आवक बढ़ेगी। इससे अगले दो सप्ताह में दाम और कम हो जाएंगे। हालांकि कुछ सब्जियां अभी भाव खा रही हैं।

अगस्त के आखिर में ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई थीं। आवक घट गई थी और बारिश के कारण काफी रकबे में सब्जियां खराब हो गई थीं। अब मौसम में बदलाव से नई सब्जियों की खेप आने लगी है। गोभी, बैंगन, तोरई, अरवी, पालक की आवक अब बढ़ेगी। सब्जी मंडी के व्यापारी प्रदीप दलाल ने बताया कि अब कई नई सब्जियों की पैदावार हो चुकी है। अभी टमाटर की आवक नहीं बढ़ी। इसीलिए इसके दाम ज्यादा कम नहीं हुए हैं। अन्य व्यापारी मनोज बताया कि आलू के दाम अभी दो-तीन रुपये तक कम हुए हैं। मगर बाकी कई सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसद तक की कमी आई है। ये हैं सब्जियों के दाम

सब्जी एक माह पहले अब

आलू 35 32

बैंगन 50 30

अरवी 40 30

लोकी 50 30

टमाटर 60 50

शिमला मिर्च 60 50

तोरई 50 30

सीताफल 40 30

भिडी 40 30

गोभी 80 40

chat bot
आपका साथी