कैंप में 80 लोगों का हुआ टीकाकरण

शहर के नेताजी नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. एचआर पासी की टीम ने नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित साईं मंदिर परिसर में 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। इनमें से कुछ ने पहली और बाकी ने दूसरी डोज ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:15 AM (IST)
कैंप में 80 लोगों का हुआ टीकाकरण
कैंप में 80 लोगों का हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के नेताजी नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. एचआर पासी की टीम ने नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित साईं मंदिर परिसर में 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई। इनमें से कुछ ने पहली और बाकी ने दूसरी डोज ली। यहां पर कैंप में 61 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और 19 लोगों को दूसरी डोज दी गई । कैंप का आयोजन भारत विकास परिषद की बहादुरगढ़ शाखा के सहयोग से किया गया। टीकाकरण कैंप में आए लोगों को जागरूक करते हुए डा. एच आर पासी ने कहा कि कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। वैक्सीनेशन होने से शरीर के अंदर एंटीबॉडी बनने शुरू हो जाते हैं। इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुए वैक्सीनेशन ब्लाक टास्क फोर्स के सदस्य एवं भाविप के जिला सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि जिला सिविल सर्जन डा. संजय दहिया व टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. संजीव मलिक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन कैंपों का आयोजन कर जिले का मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार कर रही है। भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है और टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। भारत विकास परिषद की तरफ से जिला सचिव सतीश शर्मा, शाखा अध्यक्ष रमेश सुखीजा व वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र कौशिक ने टीकाकरण कैंप में डा. एच आर पासी, एएनएम मंजू कुमारी, ज्योति, आशा वर्कर पूनम, मंजीता, नीतू, संगीता व सक्षम से अंकित को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी