दो ईएसआइ डिस्पेंसरी बंद, मरीजों का भार सिविल अस्पताल पर

ऐसे में यहां भीड़ बढ़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:40 AM (IST)
दो ईएसआइ डिस्पेंसरी बंद, मरीजों का भार सिविल अस्पताल पर
दो ईएसआइ डिस्पेंसरी बंद, मरीजों का भार सिविल अस्पताल पर

ऐसे में यहां भीड़ बढ़ रही है फोटो-8 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के सिविल अस्पताल में तो ओपीडी सेवाएं सामान्य हो गई हैं, लेकिन ईएसआइ की दो डिस्पेंसरी अभी भी बंद चल रही हैं। इससे वहां के मरीजों का भार भी सिविल अस्पताल पर ही है। ऐसे में यहां भीड़ बढ़ रही है। दूसरा इस स्थिति से ईएसआइ बीमित कर्मचारी और उनके परिवार भी परेशान हैं। दरअसल, जब कोरोना पीक पर पहुंचा तब इलाज को लेकर अफरातफरी मची थी। ऐसे में सरकार की ओर से बहादुरगढ़ की दो ईएसआइ में ओपीडी सेवाएं बंद करके वहां के डाक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 अस्पतालों में भेजा गया था ताकि कोरोना संक्रमितों के इलाज को प्राथमिकता दी जा सके, मगर अब सिविल अस्पताल में ही ओपीडी सामान्य हो गई है। जब कोरोना वायरस का फैलाव था, तब यहां पर ओपीडी को सुबह आठ से 11 बजे तक ही सीमित कर दिया गया था। अब यह समय दोपहर दो बजे तक किया गया है जो आम दिनों में होता है। ऐसे में यहां पर इलाज के लिए ज्यादा लोग भी आ रहे हैं। कोरोना जब फैला तब लोगों ने ओपीडी में आने से परहेज किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी यही सलाह दी गई थी कि केवल जरूरी होने पर ही अस्पताल में आए। अब चूंकि कोरोना केस कम हो चुके हैं। संक्रमण को लेकर राहत है। ऐसे में लोग ओपीडी में चेकअप करवाने पहुंच रहे हैं। उधर ईएसआइ बंद होने से परेशानी आ रही है। बादली रोड और लाइनपर की ईएसआइ डिस्पेंसरी बंद चल रही हैं। सेक्टर-छह में ही केवल एक डिस्पेंसरी चल रही है।

chat bot
आपका साथी