हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

थाना बादली क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बहादुरगढ़ के सीआइए-प्रथम की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:00 AM (IST)
हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर
हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : थाना बादली क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बहादुरगढ़ के सीआइए-प्रथम की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे चार अन्य वारदातों का खुलासा हुआ है। दोनों को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर सौंपा गया है।

सीआइए प्रथम के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि 18 जुलाई 2020 को थाना बादली के एरिया में गोयला कलां गांव के सुरेंद्र पुत्र उमराव की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। सीआइए में तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को थाना बादली के एरिया से गिरफ्तार किया गया। इनमें गोयला कलां गांव का अनिल पुत्र सतबीर तथा जींद के सहानपुर का रवि पुत्र जगदीश शामिल है। पकड़े गए अनिल ने प्राथमिक पूछताछ में इस वारदात के अतिरिक्त चार अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा किया। दोनों को रिमांड पर लेकर वारदात में शामिल रहे अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पहले से दोनों पक्षों में कहासुनी हो रखी थी। उसी रंजिश में यह वारदात हुई। इन वारदातों को दिया था अंजाम :

1. आरोपित ने अपने साथियों से मिलकर 2011 में थाना बिलासपुर के एरिया में अपहरण की एक वारदात को अंजाम दिया था।

2. जनवरी 2012 में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के थाना बिदापुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

3. वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटना में हुई एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला थाना सदर बहादुरगढ़ में दर्ज हुआ था।

4. आरोपित के खिलाफ अक्टूबर 2019 में लड़ाई झगड़ा व मारपीट का मामला थाना बादली में दर्ज हुआ था।

chat bot
आपका साथी