मारपीट और फाय¨रग कर दहशत फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार

झज्जर पुलिस की द्वारा थाना आसौदा इलाका में मारपीट करके लाइसेंसी हथियार से दहशत फैलाने की नीयत से किए गए फायर के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी ने बताया कि अतुल निवासी गांव भापड़ौदा ने शिकायत दी थी कि गांव में ही एक शादी समारोह के दौरान गांव के तीन-चार लड़कों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:30 AM (IST)
मारपीट और फाय¨रग कर दहशत फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार
मारपीट और फाय¨रग कर दहशत फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

झज्जर पुलिस की द्वारा थाना आसौदा इलाका में मारपीट करके लाइसेंसी हथियार से दहशत फैलाने की नीयत से किए गए फायर के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी ने बताया कि अतुल निवासी गांव भापड़ौदा ने शिकायत दी थी कि गांव में ही एक शादी समारोह के दौरान गांव के तीन-चार लड़कों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। जो उसी दिन से रंजिश रखते हुए उसे देख लेने की धमकियां दे रहे थे। गत 12 दिसंबर को वह गांव में एक दुकान पर बैठा था कि गांव के ही आशु, राहुल, विजय व अन्य लड़के मिलकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। झगड़े की आवाज सुनकर वहां काफी व्यक्ति आ गए। सभी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आशु ने अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायर भी किए थे। शिकायत पर तत्परता से करवाई करते हुए आरोपितों के खिलाफ थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया था। मांडोठी चौकी में तैनात मुख्य सिपाही देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव से ही आशीष उर्फ आशु पुत्र रमेश कुमार तथा जितेंद्र उर्फ डबी लाल पुत्र चांदवीर दोनों निवासी गांव भापड़ौदा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आशु की निशानदेही पर उसके कब्जे से फायर करने की वारदात में इस्तेमाल किए गए लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपितों को अदालत बहादुरगढ़ पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी