कल होगा तुलसी पूजन, अधिकारियों को पौधे वितरित कर बताया महत्व

25 दिसंबर को घर-घर में तुलसी पूजन दिवस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:10 AM (IST)
कल होगा तुलसी पूजन, अधिकारियों को पौधे वितरित कर बताया महत्व
कल होगा तुलसी पूजन, अधिकारियों को पौधे वितरित कर बताया महत्व

25 दिसंबर को घर-घर में तुलसी पूजन दिवस

फोटो-10 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

आगामी 25 दिसंबर को घर-घर में तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसको मनाने व प्राचीन भारतीय परंपरा निभाने के लिए बहादुरगढ़ में समाजसेवियों द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे है, साथ ही तुलसी का महत्व लोगों को बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम हितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार व शहर थाना एसएचओ को तुलसी के पौधे रोपित किए गए। स्कूलों और लोगों के घरों में भी जाकर पौधे वितरित किए गए। तुलसी पौधा वितरित करने वालों में नवीन मल्होत्रा, सुरेंद्र खुराना, महेश, पूनम, किरण वधवा और गायत्री आदि शामिल थे। नवीन मल्होत्रा ने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं है। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें या फिर आध्यात्मिक दृष्टि से, तुलसी हर तरह से हमारे लिए हितकारी है। जिस घर में तुलसी का वास होता है, वहां शांति और समृद्धि बनी रहती है। तुलसी पूजन करने और इसकी परिक्रमा करने से कष्टों का नाश होता है। तुलसी के पत्तों और इससे बने वाली दवाओं से विकट से विकट रोगों का उपचार संभव है। वातावरण को भी यह शुद्ध बनाए रखती है। विज्ञान भी इसके प्रभावों को नहीं नकारता। उदाहरण के तौर पर देखें तो कोरोना काल में तुलसी इम्युनिटी बूस्टर साबित हुई है। वर्तमान दौर में हम लोग पाश्चात्य सभ्यता के पीछे भाग रहे हैं और अपनी प्राचीन परंपराओं को अनदेखा कर रहे हैं। हमारा धर्म हमें सभी का सम्मान करना सिखाता है। दूसरों के पर्व मनाना बुरी बात नहीं, लेकिन अपनी परंपराओं और सभ्यता को भूलना भी ठीक नहीं है। हर साल सामूहिक पूजन कार्यक्रम किया जाता था। कोरोना के कारण सामूहिक पूजन संभव नहीं है इसलिए घर-घर और दफ्तरों में तुलसी के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी