केएमपी पर बिना इंडीकेटर खड़े कैंटर से टकराया ट्रक, एक की मौत

-घटना में दो अन्य घायल केएमपी से नीचे गिरे दोनों क्षतिग्रस्त वाहन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:10 PM (IST)
केएमपी पर बिना इंडीकेटर खड़े कैंटर से टकराया ट्रक, एक की मौत
केएमपी पर बिना इंडीकेटर खड़े कैंटर से टकराया ट्रक, एक की मौत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बिना इंडिकेटर खड़े कैंटर से शनिवार की अल सुबह सरियों से भरा एक ट्रक टकरा गया। जिससे बाद दोनों वाहन केएमपी से नीचे गिर गए। जिसमें ट्रक में सवार राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। वह फरार हो गया। मृतक की पहचान राजस्थान के बूंदी जिले के गांव कोटड़ा निवासी गुमान सिंह मीणा (42) के तौर पर हुई है। जबकि घायलों में मृतक गुमान सिंह के भांजा रामराय और मनीष शामिल है। ये दोनों राजस्थान के टोंक जिले के देवली क्षेत्र की इंद्रपुरी कालोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने रामराय के बयान पर केस दर्ज किया है। उसने बताया कि एक दिसंबर को वे तीनों गुजरात के भावनगर से सरिया लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के लिए चले थे। ट्रक को वह खुद चला रहा था। शनिवार सुबह जब केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बहादुरगढ़ के सिलौठी गांव के अंडरपास के नजदीक पहुंचे तो यहां पर एक कैंटर लापरवाही से खड़ा किया गया था। कोई इंडिकेटर नहीं जल रहा था। अल सुबह अंधेरा होने के कारण उनका ट्रक उस कैंटर में पीछे से टकरा गया। इससे उनका ट्रक और कैंटर दोनों नीचे गड्ढे में जा गिरे। घटना में उनके मामा की मौत हो गई। जबकि वह और उसका भाई जख्मी हो गए। कैंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसने किसी सांकेतिक चिह्न और इंडिकेटर का प्रयोग न करके केएमपी एक्सप्रेस-वे पर लापरवाही से अपना कैंटर खड़ा कर रखा था। इधर पुलिस ने सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।

chat bot
आपका साथी