टीकरी बार्डर पर आंदोलन में गुरु अर्जन देव को शहादत दिवस पर किया नमन

हमारे गुरुओं में हौसला कहां से आया उससे सीख लेनी चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:10 AM (IST)
टीकरी बार्डर पर आंदोलन में गुरु अर्जन देव को शहादत दिवस पर किया नमन
टीकरी बार्डर पर आंदोलन में गुरु अर्जन देव को शहादत दिवस पर किया नमन

हमारे गुरुओं में हौसला कहां से आया उससे सीख लेनी चाहिए फोटो-14 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

आंदोलन के बीच टीकरी बार्डर पर सोमवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान ठंडे जल की छबील लगाई गई। कैलिफोर्निया से आए डा. सवाई मान सिंह ने कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें क्या-क्या दिया है उस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। हमारे गुरुओं में हौसला कहां से आया उससे सीख लेनी चाहिए। हम खाली हाथ पीछे जाने वाले नहीं हैं। हमारे गुरु भी कभी वापिस नही गए। वहीं भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि आज सिरसा जिले से भारतीय किसान एकता का जत्था आया है। दूसरा खटकड़ टोल जींद से आया है। आंदोलन के 200 दिन पूरे हो चुके हैं। आजाद ने वैक्सीनेशन को व्यंग्य बनाते हुए कहा कि सरकार वैक्सिन की बात करती है। हमने सरकार को वैक्सिन बंगाल में लगा दी है। आगे हम उत्तर प्रदेश में वैक्सिन लगाने का काम करेंगे। वहीं महिला नेत्री सुदेश गोयत ने आज महिलाएं भी कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। पहले किसान पार्टी का झंडा लेकर घूमते थे। अब हम अपनी खुद की लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस गलती करेगी तो थाने में बैठेंगे और नेता गलती करेगा तो उसके घर के आगे बैठेंगे। वहीं पंजाब के किसान नेता राजिदर सिंह दीप सिंह वाला ने कहा कि हमे अपने शहीदों से प्रेरणा लेकर लड़ाई लड़नी है। गुरु अर्जन देव जी के दिखाए रास्ते पर चलना है। हमारा आंदोलन जीत की तरफ जा रहा है। हमें ऐसे ही एकजुट रहना है। वहीं चेतना कला केंद्र कोरियोग्राफी बरनाला पंजाब द्वारा नाटक प्रस्तुत करके किसानों को समर्थन दिया गया।

chat bot
आपका साथी