ट्रैफिक पुलिस ने पटाखा बजाते 112 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया काबू

पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाकर दहशत फैलाते बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:13 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:13 AM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने पटाखा बजाते 112 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया काबू
ट्रैफिक पुलिस ने पटाखा बजाते 112 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया काबू

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाकर दहशत फैलाते बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछले करीब चार माह के दौरान पटाखा बजाते हुए पाए जाने पर 112 बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। इन बुलेट में से पटाखा मोटरसाइकिलों पर करीब 10 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। जब्त शुदा बुलेट पटाखा मोटरसाइकिलों पर 34000 हजार से लेकर 44000 हजार रुपये तक का जुर्माना किया गया। यातायात थाना प्रबंधक निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के आदेशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक रणबीर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाते बुलेट बाइकों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर पुलिस विभिन्न टीमों द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है। एसपी राजेश दुग्गल द्वारा आमजन से भी बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने व पटाखा मोटरसाइकिल को पकड़ने में सहयोग करने की अपील की गई है। झज्जर जिले का कोई भी नागरिक पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल का नंबर किसी भी थाना प्रबंधक या पुलिस कंट्रोल रूम झज्जर को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि चेकिग अभियान के तहत पटाखा बजाते बाइकों व सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर स्थानीय यातायात पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बाइकों को जब्त करने के साथ-साथ साइलेंसर में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मिस्त्रियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियमों का पालन न करने वाले अन्य वाहन चालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। चेकिग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर अनेक वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान किए गए। चेकिग के दौरान सभी वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी चेताया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चेकिग के दौरान पैनी नजर रखते हुए इस वर्ष जनवरी से अब तक पिछले करीब चार माह के दौरान पटाखा बजाते हुए पाए जाने पर 112 बुलेट मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी