आज महिलाओं के नाम होगा किसान आंदोलन

टीकरी बॉर्डर पर महिला किसान दिवस मनाया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:40 AM (IST)
आज महिलाओं के नाम होगा किसान आंदोलन
आज महिलाओं के नाम होगा किसान आंदोलन

टीकरी बॉर्डर पर महिला किसान दिवस मनाया जाएगा फोटो-12: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर महिला किसान दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं के पहुंचने का आह्वान किया गया है। इस दिन पूरा आंदोलन महिलाओं के नाम होगा। किसान नेता जोगेंद्र नैन ने बताया कि भूख हड़ताल पर भी महिलाएं बैठेंगी, मंच भी वही संभालेंगी और सभा में उपस्थिति भी ज्यादातर महिलाओं की होगी। महिलाओं के ठहरने के लिए आंदोलन के बीच बस स्टैंड के पास इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद 19 जनवरी से किसान आंदोलन को धार देने और 26 जनवरी की परेड के लिए तैयारी शुरू करेंगे। 19 जनवरी को ही किसानों और सरकार के बीच फिर से वार्ता भी होनी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाने और निष्कर्ष के लिए कमेटी का गठन किए जाने के बाद किसान भी साफ तौर पर कह रहे हैं कि अब सरकार से वार्ता में ज्यादा चर्चा होने की उम्मीद भी नहीं है। अब तक की चर्चाओं में कुछ हुआ भी नहीं है। आंदोलन के बीच ही 23 से 25 जनवरी के बीच किसानों ने सभी राज्यों में राज्यपाल के निवास के घेराव का ऐलान कर रखा है। इस बीच रविवार को टीकरी बॉर्डर पर सभा चलती रही। कई संगठनों के नेता यहां पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया। मदद के लिए पहुंचे : आंदोलन के बीच रविवार को भी आसपास के गांवों से किसान ट्रैक्टरों में राशन, दूध और सब्जी लेकर पहुंचे। पूरे आंदोलन स्थल पर इन चीजों का यहां पर डटे किसानों के बीच वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी