पॉजिटिव केस मिलने पर तीन इलाकों को किया कंटेनमेंट, 19 आशंकितों के लिए सैंपल

बहादुरगढ़ में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। इस बीच बहादुरगढ़ में 19 आशंकितों के सैंपल लिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:00 AM (IST)
पॉजिटिव केस मिलने पर तीन इलाकों को किया कंटेनमेंट, 19 आशंकितों के लिए सैंपल
पॉजिटिव केस मिलने पर तीन इलाकों को किया कंटेनमेंट, 19 आशंकितों के लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है। इस बीच बहादुरगढ़ में 19 आशंकितों के सैंपल लिए गए हैं। यहां पर पहले से 29 सैंपलों की रिपोर्ट बकाया है। एक दिन पहले तीन जगहों पर संक्रमित मिलने के बाद उन इलाकों को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

पिछले दो दिन में सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों को स्वास्थ्य विभाग ने झज्जर जिले में नोटिफाई नहीं किया है। शनिवार तक जिले में नोटिफाई हुए केसों की संख्या 97 ही थी। विभाग का तर्क है कि कुछ केसों में संक्रमित रहने वाले भले ही झज्जर जिले के रहने वाले हैं, मगर उनको अन्य जिलों में नोटिफाई किया गया है। दिल्ली के अस्पताल में दाखिल हैं संक्रमित व्यापारी

यहां की अग्रवाल कालोनी से भी एक व्यापारी कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि इनका दिल्ली के नए बाजार में व्यापार हैं। वहां पर रोजाना जाना-आना था। केस मिलने के बाद तीन नई जगहों को किया गया कंटेनमेंट

शहर में अलग-अलग तीन जगहों पर कुल छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन जगहों को कंटेनमेंट करने के लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। शहर की बैंक कालोनी में रहने वाला एक पूर्व सैनिक, लाइन पार के विकास रहने में रहने वाला गुरुग्राम की कंपनी का इंजीनियर और ओमेक्स सिटी में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इनको झज्जर में नोटिफाई नहीं किया गया। इनमें से दो लोगों के सैंपल बहादुरगढ़ में ही लिए गए थे। इन तीनों जगहों को कंटेनमेंट किया गया है। वर्जन..

बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में रविवार को 19 आशंकितों के सैंपल लिए गए। जबकि 29 सैंपलों की पहले से रिपोर्ट आनी बाकी है।

-डा. संजय दहिया, पीएमओ, बहादुरगढ़।

chat bot
आपका साथी