13 लोगों ने कोरोना को हराया, रिकवरी दर पहुंची 89.2 फीसद

जिले में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वीरवार को जिले में 14 केस और दर्ज किए गए। इनमें से नौ बहादुरगढ़ क्षेत्र के हैं। इन केसों के साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 887 पर पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:30 AM (IST)
13 लोगों ने कोरोना को हराया, रिकवरी दर पहुंची 89.2 फीसद
13 लोगों ने कोरोना को हराया, रिकवरी दर पहुंची 89.2 फीसद

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : जिले में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वीरवार को जिले में 14 केस और दर्ज किए गए। इनमें से नौ बहादुरगढ़ क्षेत्र के हैं। इन केसों के साथ ही जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 887 पर पहुंच गया है। इस बीच जिले में 13 और संक्रमित ठीक हुए हैं। जिले में अभी तक 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। फिलहाल 84 केस एक्टिव चल रहे हैं। इस बीच जिले के तमाम अस्पतालों में कोरोना टेस्ट बढ़ाए गए हैं। अब एक लाख की आबादी पर जिले में 2900 से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। जिले में कुल मरीजों में से अभी तक 791 कोरोना को हराने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। इसी वजह से रिकवरी दर अब 89.2 फीसद के पार पहुंच गई है। पॉजिटिव दर फिलहाल 2.6 फीसद है। इधर, बहादुरगढ़ में वीरवार को न्यू पटेल पार्क से डीटीसी ड्राइवर, अग्रवाल कालोनी से 60 वर्षीय एक व्यापारी, सांखोल स्थित सूर्या रोशनी से एक महिला, धर्मपुरा से एक दुकानदार, लाइनपार के विकास नगर से एक महिला, पटेल पार्क से एक महिला, बसंत विहार से एक युवक, नई बस्ती से एक फैक्ट्री वर्कर, मेन बाजार से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।

chat bot
आपका साथी