भापड़ौदा आइटीआइ में 308 सीटों पर होंगे दाखिले, 30 सितंबर तक करें आवेदन

-10 ट्रेड में होंगे दाखिले आवेदन के लिए मूल और शैक्षणिक दस्तावेज देना भी जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:20 PM (IST)
भापड़ौदा आइटीआइ में 308 सीटों पर होंगे दाखिले, 30 सितंबर तक करें आवेदन
भापड़ौदा आइटीआइ में 308 सीटों पर होंगे दाखिले, 30 सितंबर तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भापड़ौदा में 2021-22 में 308 सीटों पर दाखिले होंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। दस्तावेज भी आवेदन फार्म के साथ जमा करवाने होंगे। आइटीआइ में 10 ट्रेड में दाखिले होंगे। विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। प्रवक्ता ने बताया की दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं। दाखिले की अनुसूची, दाखिला लेने कि प्रक्रिया का ब्यौरा समेत संस्थान कि सीटों की जानकारी भी उपलब्ध है। इस बार संस्थान में 10 ट्रेड में कुल 308 सीटों पर दाखिले होने है। आइटीआइ में इंजीनियरिग ट्रेड में लड़कियों के दाखिला लेने पर सरकार उन्हें 500 रुपये हर महीने प्रोत्साहन के रूप में देगी। भापड़ौदा संस्थान में कोपा व्यवसाय की एक यूनिट की सीटें एससीवीटी मोड की है व बाकी व्यवसायों की सभी की सीटें एनसीवीटी मोड में है। उन्होंने बताया की आवेदनकर्ता फार्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेजों का ब्यौरा जरूर भरें। दाखिला फीस भी आनलाइन जमा करवानी होगी। आवेदन फार्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, आरक्षण प्रमाण पत्र, बैंक कापी, चरित्र प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर समेत ई-मेल आइडी भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद सीट अलाट होने के बाद अगली प्रक्रिया भी आनलाइन ही होगी। ये हैं सीटें :

भापड़ौदा आइटीआइ में कारपेंटर ट्रेड में 24, कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग असिस्टेंट ट्रेड में 72, स्टेनोग्राफर इंग्लिश ट्रेड में 48, सिविग टेक्नालाजी ट्रेड में 20, वेल्डर ट्रेड में 40, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में 20, फिटर ट्रेड में 20, मशीनिस्ट ट्रेड में 20, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम ट्रेड में 24 और वायरमैन ट्रेड में 20 सीटें हैं। संस्थान में पांच ट्रेड एक वर्षीय कोर्स की है तथा पांच ट्रेड दो वर्षीय कोर्स की है।

chat bot
आपका साथी