दूसरे दिन भी बिगड़ा रहा मौसम, 7.8 एमएम बारिश से खेतों में बिछी धान की फसल

-मंगलवार को धूप खिली रहने के आसार रविवार को फिर हो सकती है मौसम में उठापटक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:20 PM (IST)
दूसरे दिन भी बिगड़ा रहा मौसम, 7.8 एमएम बारिश से खेतों में बिछी धान की फसल
दूसरे दिन भी बिगड़ा रहा मौसम, 7.8 एमएम बारिश से खेतों में बिछी धान की फसल

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

मौसम का मिजाज दूसरे दिन सोमवार को भी बिगड़ा रहा। रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। सुबह के समय कृषि विभाग की ओर से बारिश की मात्रा 7.8 एमएम दर्ज की गई। उसके बाद दिन भर में छिटपुट बूंदें गिरी। इससे धान की फसल को और ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जहां पर भी फसल खेतों में खड़ी थी, वह बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में बिछ गई। इसका उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। हालांकि मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, मगर रविवार तक फिर उठापटक हो सकती है। इस बार सीजन में ही रिकार्ड तोड़ बारिश ने खरीफ फसलों पर कहर बरपाया। अब जहां पर फसल बची हुई हैं, वहां पर बारिश व हवा के कारण इस फसल को नुकसान पहुंच रहा है। एक तरफ हजारों एकड़ भूमि पर रबी फसल की बिजाई का संकट है तो दूसरी तरफ रही-सही फसल भी खराब हो रही है। दो दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। इससे तापमान में भी कमी आई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मंगलवार को धूप खिली रही तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि रविवार को उठापटक से फिर बारिश भी हो सकती है। इधर, जिन गांवों की भूमि पर अभी अत्यधिक मात्रा में जलभराव है, वहां पर किसान बेचैन है। वहां पर खरीफ की फसल तो चौपट हो ही गई और अगली फसल की संभावनाएं भी कम हैं। इसी माह के अंत तक खेतों से पानी पूरी तरह निकलने के बाद भी 15 नवंबर के बाद ही वहां पर बिजाई हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी