नए सिरे से बनेगी नप की वार्ड वाइज मतदाता सूची, आयोग ने दोबारा जारी किया शेडयूल, 9 जुलाई को प्रकाशित होगा ड्राफ्ट

- 16 जुलाई तक पेश किए जा सकेंगे दावे-आपत्ति 18 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची होगी प्रकाशित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 07:20 AM (IST)
नए सिरे से बनेगी नप की वार्ड वाइज मतदाता सूची, आयोग ने दोबारा जारी किया शेडयूल, 9 जुलाई को प्रकाशित होगा ड्राफ्ट
नए सिरे से बनेगी नप की वार्ड वाइज मतदाता सूची, आयोग ने दोबारा जारी किया शेडयूल, 9 जुलाई को प्रकाशित होगा ड्राफ्ट

- 16 जुलाई तक पेश किए जा सकेंगे दावे-आपत्ति, 18 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची होगी प्रकाशित फोटो-16: जागरण संवादादाता, बहादुरगढ़:

राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर परिषद के आम चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मई माह में कोरोना की वजह से लगे लाकडाउन में उपायुक्त की मांग पर नप की वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार करने वाले शेड्यूल पर आयोग की तरफ से रोक लगा दी गई थी। वहीं अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते ही आयोग ने दोबारा से शेडयूल जारी कर दिया है। नए शेडयूल के मुताबिक नप की वार्ड वाइज मतदाता सूची दोबारा से तैयार की जाएगी। यानी वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन नए सिरे से होगा। यह 9 जुलाई को होगा। विधानसभा की मतदाता सूची से ही नप चुनाव के लिए वार्ड वाइज वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। 9 जुलाई को वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होने के बाद रिवाइजिग अथारिटी के सामने इस ड्राफ्ट को लेकर 16 जुलाई तक दावे-आपत्ति दायर किए जा सकते हैं। दावे-आपत्ति का निपटान और फिर डीसी को दायर की जाने वाली अपील का निपटारा होने के बाद 18 अगस्त को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी, जिसके आधार पर नप चुनाव होगा। मतदाता सूची के पिछले ड्राफ्ट में थी काफी गड़बड़ियां, अब बदल चुके समीकरण, कई नेताओं की नहीं चलेगी मनमानी:

गत मार्च माह में वार्ड वाइज मतदाता सूची का जो ड्राफ्ट प्रकाशन हुआ था उसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थी। कई वार्डों में एक हजार से भी कम वोट रह गई थीं तो कुछ वार्डों में मदाताओं बेतहाशा वृद्धि देखी गई थी। इसको लेकर दावे-आपत्ति भी दर्ज हुए थे। मगर अब नप कार्यालय में समीकरण काफी बदल चुके हैं। फिलहाल नप पर प्रशासक नियुक्त कर रखा है। ऐसे में पिछली बार की मतदाता सूची में ड्राफ्ट पब्लिकेशन पर कुछ नेताओं ने वोटों को इधर-उधर कर दिया था लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में शहर के कुछ अन्य नेताओं को इस बात से राहत मिली है। अब वे भी अपने वार्डों की मतदाता सूची को निष्पक्ष बनवा सकेंगे।

ये है नगर परिषद की वोटर लिस्ट तय करने का शेड्यूल:

- 9 जुलाई को वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा

- 10 व 11 जुलाई को छोड़कर 16 जुलाई तक रिवाइजिग अथॉरिटी के सामने पेश किए जाएंगे मतदाता सूची के ड्राफ्ट पर दावे-आपत्तियां

- 27 जुलाई तक रिवाइजिग अथॉरिटी को इन दावे-आपत्ति का निपटान करना होगा

- 30 जुलाई तक रिवाइजिग अथारिटी की ओर से दावे-आपत्तियों के निपटान पर डीसी को की जा सकेगी अपील

- 31 जुलाई व एक अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक डीसी के पास आई अपील का होगा निपटान

- 18 अगस्त को होगा वार्ड वाइज फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन यह था पिछले शेड्यूल के तहत वार्ड वाइज मतदाता सूची का ड्राफ्ट:

वार्ड मतदाता

1 5230

2 4965

3 4517

4 4411

5 5135

6 4460

7 3035

8 4246

9 3010

10 840

11 1009

12 3278

13 3990

14 5594

15 5131

16 5445

17 5957

18 2106

19 3372

20 5524

21 6994

22 4615

23 3043

24 5144

25 4377

26 3628

27 3572

28 3713

29 5081

30 2276

31 3050 यहां-यहां उपलब्ध रहेगी ड्राफ्ट मतदाता सूची, आमजन मुफ्त कर सकेंगे निरीक्षण:

- उपायुक्त कार्यालय

- नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कार्यालय

- एसडीएम कार्यालय

- तहसीलदार कार्यालय

- रिवाइजिग अथारिटी कार्यालय

- सभी वोटर इंफर्मेशन और कलेक्शन सेंटर पर वर्जन.

नगर परिषद के चुनाव को लेकर वार्ड वाइज वोटर लिस्ट फाइनल करने का शेड्यूल दोबारा से जारी कर दिया गया है। विधानसभा के तहत बनी वोटर लिस्ट से वार्ड वाइज वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। वार्डों में नई वोट नहीं बनाई जाएंगी। 18 अगस्त को नगर परिषद चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

-परमाल सिंह, सहायक राज्य चुनाव आयुक्त, राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा।

chat bot
आपका साथी