जौहरी नगर में पेयजल लाइन दबाने के लिए उखाड़ी गई गली अब तक नहीं बनी, लोग परेशान

नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी गली को बनाया जाए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:00 AM (IST)
जौहरी नगर में पेयजल लाइन दबाने के लिए उखाड़ी गई गली अब तक नहीं बनी, लोग परेशान
जौहरी नगर में पेयजल लाइन दबाने के लिए उखाड़ी गई गली अब तक नहीं बनी, लोग परेशान

नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी गली को बनाया जाए फोटो-7 व् 8: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

लाइनपार के जौहरी नगर स्थित टैंकर वाली गली में पेयजल पाइप लाइन दबाने के लिए उखाड़ी गई गली को अब तक नहीं बनाया गया है। दो माह से गली ऊबड़-खाबड़ पड़ी हुई है। इस कारण यहां से निकलने वाले राहगीर व कालोनीवासी खासे परेशान हैं। बूंदाबांदी के दौरान गली में कीचड़ फैल जाता है और लोगों के चोटिल होने का अंदेशा लगातार बना रहता है। टैंकर वाली गली के काफी हिस्से में नगर परिषद की ओर से अमृत योजना के तहत नई पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। यहां पर पहले आठ ईंची पेयजल लाइन दबी हुई थी जो कि जर्जर हो चुकी थी। जगह-जगह उस लाइन से लीकेज होती रहती थी। इस कारण यहां पर न केवल कम पानी की सप्लाई होती थी बल्कि दूषित पानी भी आता था। इस समस्या के हल को लेकर कई लोगों ने आवाज उठाई तो अमृत योजना के तहत पुरानी लाइन की जगह पर नई 10 ईंची पाइप लाइन दबाने का कार्य किया गया ताकि यहां रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। जौहरी नगर निवासी श्रीभगवान, ओमप्रकाश रोहिल्ला, जयभगवान, रामकरण, वजीर, महेंद्र भारद्वाज, शमशेर, मंजीत, जगदीश, संजीव, शिव कुमार आदि का कहना है कि नई पेयजल लाइन बिछाने के दौरान गली को उखाड़ा गया था। नए पाइप बिछाए तो गए लेकिन जो हिस्सा जेसीबी से उखाड़ा था वह अब यहां से निकलने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनने लगा है। दो माह से गली के ऊबड़-खाबड़ रहने के चलते राहगीर व कालोनीवासी परेशान नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार नगर परिषद व संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी गली को बनाया जाए ताकि यहां पर कोई हादसा न हों। उन्होंने बताया कि टूटी हुई गली से वाहन निकालना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन तक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी